#JaunpurNews : मुल्ला टोला में तारीखी जुलूस-शबे विलादत धूम धाम से मना | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। अंजुमन हैदरिया मुल्ला टोला का तारीखी जुलूस- शबे विलादत अपनी पुरानी रिवायत के मुताबिक रविवार को बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। हमेशा की तरह इस बार भी ईद मिलादुन्नबी बड़े जोशखरोश के साथ मनाया जा रहा है। इस मुबारक मौके पर हजारों की संख्या में नौजवान, बुजुर्ग और बच्चों ने जुलूस निकाला। नातखां अंजुमनों ने जहां हज़रत मोहम्मद साहब की आमद पर नातिया कलाम पढ़कर तो वही अखाड़ों ने अपना करतब दिखाकर अपनी अकीदत का इज़हार किया। हर साल की तरह इस साल भी जौनपुर में जुलूसे मोहम्मदी निकाला गया।
इस मौके पर जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये थे। यह जुलूस बाद नमाज ईशा राम जियावन के मकान से उठ कर अपनी कदीमी रास्तों से होता हुआ मुल्ला टोला तिराहा, हमाम दरवाजा चौराहा, मौलाना करामात अली रोड, मुफ्ती मोहल्ला नलकूप, मुल्ला टोला मस्जिद होते हुए रौज़ा मखदूम शाह मूल्ला टोला पर एहतमाम हुआ।