#JaunpurNews : मुल्ला टोला में तारीखी जुलूस-शबे विलादत धूम धाम से मना | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। अंजुमन हैदरिया मुल्ला टोला का तारीखी जुलूस- शबे विलादत अपनी पुरानी रिवायत के मुताबिक रविवार को बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। हमेशा की तरह इस बार भी ईद मिलादुन्नबी बड़े जोशखरोश के साथ मनाया जा रहा है। इस मुबारक मौके पर हजारों की संख्या में नौजवान, बुजुर्ग और बच्चों ने जुलूस निकाला। नातखां अंजुमनों ने जहां हज़रत मोहम्मद साहब की आमद पर नातिया कलाम पढ़कर तो वही अखाड़ों ने अपना करतब दिखाकर अपनी अकीदत का इज़हार किया। हर साल की तरह इस साल भी जौनपुर में जुलूसे मोहम्मदी निकाला गया।

#JaunpurNews : मुल्ला टोला में तारीखी जुलूस-शबे विलादत धूम धाम से मना | #NayaSaveraNetwork

इस मौके पर जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये थे। यह जुलूस बाद नमाज ईशा राम जियावन के मकान से उठ कर अपनी कदीमी रास्तों से होता हुआ मुल्ला टोला तिराहा, हमाम दरवाजा चौराहा, मौलाना करामात अली रोड, मुफ्ती मोहल्ला नलकूप, मुल्ला टोला मस्जिद होते हुए रौज़ा मखदूम शाह मूल्ला टोला पर एहतमाम हुआ।

#JaunpurNews : मुल्ला टोला में तारीखी जुलूस-शबे विलादत धूम धाम से मना | #NayaSaveraNetwork

ईद मिलाद उन नबी के जुलूस को शांति पूर्वक संपन्न कराने में प्रशासन ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी। इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस प्रशासन ने निगरानी रखी थी। वहीं इंतेजामिया कमेटी ने जुलूस में शामिल लोगों के लिए जगह-जगह खाने-पीन का इंतजाम किया था। इस दौरान रास्ते में जुलूस पर जगह-जगह लोगों ने फूल की बारिश की। जुलूस के पूरे रास्ते में गुब्बारों तथा अस्थायी गेट का निर्माण कर आये लोगो का स्वागत किया गया। सरपरस्त आला हजरत मौलाना शहरे पेस ईमाम जनाब हसनैन अहमद सिद्दीकी की सरपरस्ती में जुलूस उठाया गया जिसमें सरपरस्त मौलाना अफजल अहमद व अंजुमन हैदरिया के सदर अली, मुख्तार अहमद मंसूरी, जनरल सेक्रेटरी शकील अहमद मंसूरी, नायब सदर हसीन खा, सेक्रेटरी अबू मोहम्मद आजाद खा,खजांची मोहम्मद मुस्ताफा उर्फ लाडले मंसूरी, निज़ामी इरफ़ान अन्सारी,अफसर खान, डॉ शाहबाज़ खान, डॉ आफताब जौनपुरी, मास्टर तुफेल अन्सारी, जुलूस कमेटी, जनाब अशफ़ाक़ अहमद मंसूरी, मीडिया प्रभारी सोहराब अंसारी व अन्य मौजूद रहे।

*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें