#JaunpurNews : भादो छठ मेले में दूसरे दिन लगी रही भीड़ | #NayaSaveraNetwork
- किसानों ने की कृषि यंत्रों की खरीदारी
- सूरज कुण्ड में स्नान करने का सिलसिला जारी
नया सवेरा नेटवर्क
सरायख्वाजा, जौनपुर। सरायख्वाजा के ऐतिहासिक भादो छठ मेले में दूसरे दिन सोमवार को किसानों ने कृषि यंत्रों की जमकर खरीदारी की गयी। दूसरे दिन भी मेले में भीड़ उमड़ रही जिसमें लोगों ने जरूरत के सामान खरीदें और प्राचीन तालाब सूरज कुंड में स्नान कर पूजन अर्चन किया। भादो छठ के मेले में सोमवार को भी भीड़ उमड़ पड़ी जिसमें दूसरे दिन किसानों ने मेले में फावड़ा, कुदाल, हंसिया, दौरी, सूप, चारपाई, कुर्सी, मेज, टेबल, लकड़ी के अन्य सामानों की जमकर खरीदारी की। इसके अलावा अन्य दुकानों पर भी बच्चों महिला बुजुर्ग की भीड़ लगी रही। महिलाओं ने सिंगार प्रसाधन के सामान खरीदें तो बच्चों ने तरह-तरह के मिठाइयों का लुफ्त उठाया।
इस दौरान पुलिस सुरक्षा बल ने मेले में चक्रमण करती रही और अव्यवस्था उत्पन्न करने पर आधा दर्जन शरारती तत्वो को हिरासत में ले लिया। इसके अलावा बच्चों ने झूले वह खिलौने खेल के सामान का आनंद उठाया। दूसरे दिन भी सूरज कुंड में स्नान करने वालों का तांता लगा रहा। लोगों के पुराने कपड़ो से सूरज कुंड की सीढ़ियां पट गईं। हालांकि प्रधान रैना सन्तोष सिंह ने पुराने कपड़ों को इकट्ठा करवाकर उन्हें बाहर फिकवा दिया।
उधर मुन्नर राम इन्टर कालेज सरायख्वाजा के छात्रों ने अध्यापक अवनीश यादव के नेतृत्व में मेलार्थियों को नि:शुल्क मिष्ठान व प्याऊ की व्यवस्था कर लोगों का गला तर करवाया। मेले में दूसरी ओर अखिल विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर और प्याऊ की व्यवस्था की गई थी जिसमें आशीष गुप्ता, शुभम गुप्ता, शिवम, दीपक आदि ने सहयोग किया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News

