- परिवार में छाईं खुशियां, लोगों ने दी शुभकामनाएं
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। हर सुबह सूरज को निकलना सिखाती है, हर शाम चंद्रमा को चलना सिखाती है, कुछ वक्त लगता है समय को बदलने में, तारीखें किस्मत को पलटना सिखाती हैं... यह पंक्तियां एरिया मार्केटिंग ऑफिसर भूपेंद्र प्रताप और नंदिता की मेधावी बिटिया अनुष्का आर्या पर बिल्कुल सटीक बैठती हैं। गौराबादशाहपुर के मैरादखान निवासी अनुष्का आर्या की उम्र की लड़कियां एक तरफ जहां टिकटॉक, रिल्स, शॉर्ट्स बनाने में मशगूल हैं वहीं अनुष्का ने मोबाइल से ही तौबा कर लिया और यही वजह रही कि उसने न सिर्फ नीट परीक्षा में सफलता के झंडे फहराए बल्कि एमबीबीएस में दाखिला लेकर अपनी कामयाबी की पहली सीढ़ी पर कदम रख दिया।
आपको बता दें कि अनुष्का आर्या को नीट में मिली सफलता के बाद उत्तर प्रदेश के सरकारी कॉलेज में एमबीबीएस में दाखिला मिल गया है। बेटी को मिली सफलता से पूरे परिवार में खुशियां छा गयी। अनुष्का बचपन से ही मेधावी रही है। डॉ. रिज़वी लर्नर्स अकेडमी से प्रारम्भिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद डीपीएस काशी वाराणसी से अपनी आगे की पढ़ाई पूरी की। सेल्फ स्टडी से पहले प्रयास में सफलता हासिल की। पढ़ाई के दौरान अनुष्का ने मोबाइल से दूरी बना ली थी, जिससे मेडिकल में प्रवेश पाने का रास्ता आसान हो गया। अनुष्का अपनी प्रेरणा अपनी बड़ी बहन डॉ. सोनल एमबीबीएस एमडी को मानती है। माता-पिता को अपनी सफलता का श्रेय देती है। माता-पिता और परिवार सभी को अनुष्का की सफलता पर गर्व है।
0 टिप्पणियाँ