#JaunpurNews : साफ सफाई को लेकर ग्रामीणों ने किया गया प्रदर्शन | #NayaSaveraNetwork
इजहार हुसैन @ नया सवेरा
जफराबाद। क्षेत्र के कादीपुर गांव के अनुसूचित बस्ती के ग्रामीणों ने सफाई कर्मियों के द्वारा साफ सफाई नही करने से आक्रोशित होकर जमकर प्रदर्शन किया।यह प्रदर्शन ग्राम प्रधान एवं सचिव से नाराज होकर किया गया।ग्रामीणों ने कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर गांव की इस अनुसूचित बस्ती में सफाई नहीं कराई गई तो जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत करेंगे।
ऊक्त अनुसूचित बस्ती के लोग गांव में तैनात चार सफाई कर्मियों पर आरोप लगाया कि यह लोग कभी भी बस्ती में नही आते हैं।पिछले डेढ़ माह से कोई भी सफाई कर्मी नही दिखाई पड़ा। ग्राम प्रधान शीला देवी एवं सचिव श्रुति गुप्ता से कई बार कहा गया पर उन लोगों ने कोई भी कार्यवाही नही किया।ज्ञात हो अनुसूचित बस्ती में 82 घरों का परिवार रहता है।रास्ते मे भी बड़े बड़े घास व झंखाड़ उग गए है।जिसमे अक्सर विषैले जंतु दिखाई देते हैं।
प्रदर्शन करने वालो में इंद्र देव गौतम, संजय गौतम, बरसाती राम, गिरिजा देवी, प्रेमा देवी, राजन जैसवार, संदीप कुमार, राकेश गौतम, विशाल कुमार, आतिश गौतम मौजूद रहे।
- डीपीआरओ का वर्जन
डीपीआरओ नत्थूलाल ने कहा कि कादीपुर गांव की अनुसूचित बस्ती में प्रदर्शन की जानकारी तो हमें अभी नहीं हुई है। लेकिन यदि उक्त अनुसूचित बस्ती में सफाई कर्मियों को तैनाती होने के बावजूद वह जाकर ड्यूटी नही कर रहे तो हम एडीओ पंचायत को भेजकर दिखवाते है। लापरवाही पाई गई तो तैनात सफाईकर्मी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News

