#JaunpurNews : फेक एनकाउंटर पर कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल का बड़ा बयान, पढ़िए क्या कहा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। अपना दल के संस्थापक सदस्यों में से एक स्व. जगदीश पटेल की तेरहवीं के मौके पर प्राविधिक शिक्षा एवं बाट माप कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। उन्होंने कहा कि जगदीश पटेल के निधन से पार्टी की अपूर्णीय क्षति हुई है। आज उनको श्रद्धांजलि देते समय मेरी आंखें नम हैं। इसके उपरान्त उन्होंने परिवार के सदस्यों से मुलाकात की।
डाक बंगले पर आयोजित पत्रकार वार्ता में वन नेशन, वन इलेक्शन के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने शुरू से ही हर उस सुधार का समर्थन किया है जो जनहति में हो, निश्चित तौर पर वन नेशन, वन इलेक्शन से चीजें ठीक होंगी, जो पूरे 5 वर्ष तक चुनावी प्रक्रिया अलग-अलग जगहों पर चलती रहती है उस पर रोक लगेगी और जो भी सरकार आएगी वो जनहित के कामों को एकाग्रता से करेगी।
प्रदेश में फेक एनकाउंटर के सवाल पर उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में कानून का राज स्थापित होना चाहिए और कानून के राज को स्थापित करने के लिए जो भी आवश्यक कार्रवाई है उसे समय-समय करना चाहिए लेकिन इसमें एक बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि संविधान के तहत जो नियम है उन नियमों का और कानून का अनुपालन अति आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि वह अपने विभाग में तकनीकी शिक्षा में गुणवत्तापूर्वक सुधार के लिए लगातार काम कर रहे हैं। हमने चार नए इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण करा कर चालू करा दिया गया है जिसमें जिसमें प्रतापगढ़, मिर्जापुर, बस्ती और गोंडा शामिल हैं और शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस अवसर पर पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत अभिनंदन किया।
इस मौके पर मड़ियाहूं विधायक डॉ. आरके पटेल, राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली, माता बदल तिवारी, जिलाध्यक्ष लाल बहादुर, राजनाथ पटेल, अनिल जायसवाल, उदय पटेल, ललई सरोज, हरिहर पटेल, सुनीता वर्मा, डॉ. मनीष यादव, राय साहब मौर्य, चंद्रशेखर पटेल, मानसिंह पटेल, जयदीप यादव, डॉ. नरेंद्र पटेल सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News