#JaunpurNews : एसपी के आदेश पर जानिए किस चेयरमैन पर दर्ज हुआ मुकदमा | #NayaSaveraNetwork
- धोखाधड़ी जालसाजी के तहत दर्ज किया गया केस
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मछलीशहर नगर पंचायत के अध्यक्ष संजय जायसवाल समेत 13 नामजद और 2 अज्ञात के विरूद्ध एसपी के आदेश पर स्थानीय थाने में धोखाधड़ी जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया गया है। स्थानीय कोतवाली के सादीगंज मोहल्ला निवासी सूर्य प्रकाश मौर्य पुत्र स्व उग्रसेन मोर्य ने 18 सितंबर 2024 को पुलिस अधीक्षक को एक शिकायत पत्र देते हुए आरोप लगाया कि उसके चाचा कुलदीप व अन्य सह खातेदारों से दस्तावेजों में कूटरचना व हेराफेरी करके मछलीशहर नगर पंचायत के अध्यक्ष संजय जायसवाल व अन्य अभियुक्तों द्वारा प्रार्थी की भूमिधरी जमीन को अपने नाम से रजिस्ट्री कराकर कब्जा कर लिया गया है और अब उक्त जमीन को लेकर प्रार्थी को जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है, जबकि उक्त पुस्तैनी जमीन सूर्य प्रकाश के दादा राम खेलावन मौर्य के मरने के बाद उसके पिता उग्रसेन व कुलदीप मौर्य के नाम खतौनी में दर्ज हो गया।
तत्पश्चात 2002 में सूर्य प्रकाश के पिता की मृत्यु के बाद उसके चाचा कुलदीप व माता उर्मिला देवी के नाम चल-अचल सम्पति पर मालिकाना हक होकर खतौनी में नाम दर्ज हो गया। 2009 में सूर्य प्रकाश के चाचा कुलदीप ने अपने हिस्से की 4 गाटा भूमि जो जंघई तिराहे पर स्थित है बसपा नेता संजय जायसवाल के पक्ष में बैनामा कर दिया लेकिन जायसवाल ने उक्त बैनामे और कागज़ों में हेराफेरी करके शेष भूमि की नवैयत को बदल कर सूर्यप्रकाश और उसके चाचा के बचे हिस्से की जमीन पर कब्जा करने लगे, जबकि सूर्यप्रकाश का कहना है कि उसके चाचा कुलदीप द्वारा अपने सम्पूर्ण हिस्से की भूमि को उपरोक्त अभियुक्तों के पक्ष में बैनामा किया गया है।
इसके बावजूद संजय जायसवाल व उनके अन्य सहयोगियों द्वारा जालसाज़ी के आधार पर उसके हिस्से की भूमि को अपना बताकर हड़पना चाहते है, जिसको लेकर सूर्यप्रकाश को कई बार जान से मारने की धमकी दी गई। शिकायत प्रार्थना पत्र के साथ रजिस्ट्री की नकल संलग्न करते हुए सूर्यप्रकाश ने प्रकरण में शामिल दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक के आदेश पर 19 सितंबर 2024 को भारतीय न्याय संहिता की धारा 319(2), 318(4), 338, 336 (3), 61(2), 351(3) के तहत बसपा नेता संजय जायसवाल पत्नी सरोज जायसवाल, समीम अहमद, नसीम अहमद, सिराजुद्दीन अंसारी, महमूद अंसारी, धर्मेंद्र मौर्य, कुलदीप मौर्य, बीआर जितेंद्र मौर्या, नागेंद्र मौर्य, मदीना बेगम, यासीन अंसारी व 2 अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News