#JaunpurNews : नर्स पर पैसा वसूलने का आरोप | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आए दिन कोई न कोई घटना लगातार सामने आ रही लेकिन विभाग का हाल वही है कि "मूदहु आंख कतहुं कुछ नाहीं" कभी किसी मंत्री का दौरा होता है तो कहीं जिला चिकित्सा अधिकारी का परंतु हालात वही कि मरीज के शरीर में खून चढ़ाने के बजाय खून चूस कर उसे और भी कमजोर कर दिया जा रहा है।
बता दें कि कुछ दिन पहले आशा बहुओं ने डिलिवरी कराने वाली नर्स के ऊपर आरोप लगाते हुए चिकित्सा अधिकारी सुजानगंज को एक लिखित पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया था कि स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की नर्सों द्वारा डिलिवरी के नाम पर मोटी रकम वसूल की जाती है। यदि मरीज द्वारा पैसों का पूरा भुगतान नहीं हो पाता तो नर्स द्वारा आशा तथा उनके मरीज के साथ बदसलूकी की जाती है तथा धमकी दी जाती है कि दुबारा यहां मरीज लाओगे तो रेफर कर दूंगी परन्तु इस शिकायत पत्र को ताख पर रख दिया गया तथा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
बताते चलें कि अभी हाल ही में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जब बेलवा निवासी विकास मौर्य ने चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज लिखित शिकायत के माध्यम से अस्पताल में कार्यरत नर्स अनुराधा पर आरोप लगाया कि मैं अपनी पत्नी की डिलिवरी कराने के लिए इस असपताल लाया जहां नार्मल डिलीवरी के नाम पर डिलिवरी नर्स अनुराधा द्वारा 15000 वसूल किया गया। किसी इंजेक्शन को लगाने के नाम पर मुझसे 4200 रुपए की मांग की गई। उन्होंने कहा कि यह इंजेक्शन मैं जौनपुर से मगवांऊंगी। जब मैं उस समय तत्काल पैसा देने में असमर्थ रहा तथा पैसों की व्यवस्था करने में जुट गया तो हम लोगों से छिपाकर कुछ ही देर में पता नहीं कौन सा इंजेक्शन नर्स अनुराधा द्वारा मेरे बच्चे को लगा दिया गया जिसके लगने के कुछ ही देर बाद बच्चे का शरीर काला पड़ गया और वह बच्चा मर गया।
इस सन्दर्भ में पूछे जाने पर चिकित्सा अधिकारी सुजानगंज डा. देवेन्द्र पाल ने बताया कि विभागीय जांच के लिए जिला चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखा जा चुका है। अब सवाल यह उठता है कि आखिर किसके संरक्षण पर सुजानगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इन सभी भ्रष्ट गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है? सवाल यह भी उठता है कि जब पिछले माह में आशा बहुओं द्वारा शिकायत की गई थी तो क्यों नहीं उस समय उस शिकायत पर ठोस कदम उठाया गया? कहीं ऐसा तो नहीं कि 'कूप ही में यहां भांग पड़ी है'।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News