#JaunpurNews : कैबिनेट मंत्री का घेराव कर ग्रामीणों ने हत्यारोपियों के फाँसी की किया मांग | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जफराबाद। जलालपुर क्षेत्र के संघईपुर गांव में 23 सितम्बर को दिनदहाड़े एक युवक की हत्या में मृतक रोहित चौहान के घर गुरुवार की रात को प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान पहुंचे।उन्होंने मृतक के पिता बाबूराम चौहान एडोकेट व उनके परिवार को सांत्वना दिया। हालांकि जब वे परिवार से मिलकर निकलने लगे तब गांव की महिलाओं सहित अन्य ग्रामीणों ने मंत्री की गाड़ी का घेराव कर हत्यारोपियों के फाँसी की मांग किया। दारा सिंह चौहान ने लोगों को आश्वासन दिया कि उचित कानूनी कार्यवाही की जा रही है।कोई लापरवाही नही होगी।

हालांकि मंत्री जी के सामने भारी संख्या में आयी महिलाएं काफी आक्रोशित थी। उस समय मंत्री सहित उनके साथ मौजूद लोग लगातार महिलाओं को समझाते रहे। काफी देर तक महिलाएं नही मान रही थी। लेकिन मंत्री द्वारा काफी देर तक समझाने के बाद महिलाएं मानी। तब जाकर मंत्री जी वहां से जा सके।

ज्ञात हो ऊक्त गांव निवासी रोहित चौहान पुत्र बाबूराम चौहान की गांव के ही आशीष उर्फ चिघडू चौहान तथा उसके पिता अरविंद चौहान के ऊपर दिनदहाड़े हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया था। आशीष उर्फ चिघडू चौहान को पुलिस ने घटना के कुछ देर बाद सिरकोनी बाजार के तिराहे से गिरफ्तार कर लिया था। उसके पिता को गुरुवार को इजरी तिराहे से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। अभी भी गांव के लोग दोनो के फाँसी की मांग कर रहे हैं।

तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806
Ad



वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं  | #NayaSaveraNetwork
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें