#JaunpurNews : छात्रवृत्ति के लिए यह खबर पढ़ना जरूरी | #NayaSaveraNetwork
जौनपुर। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा ने बताया कि संयुक्त सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, पिछड़ा वर्ग कल्याण अनुभाग-2 लखनऊ द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) छात्रों (कक्षा 11-12 को छोड़कर) को लाभान्वित कराये जाने हेतु संशोधित समय-सारिणी निर्गत की गयी है। 15 जुलाई से 30 अक्टूबर तक शैक्षणिक संस्थानों द्वारा छात्रवृत्ति मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने सम्बन्धी कार्यवाही पूर्ण करना। (शैक्षणिक संस्थान/एफिलियेटिंग एजेन्सी/विश्वविद्यालय स्तर) 11 नवम्बर तक विश्वविद्यालय/एफिलियेटिंग एजेन्सी/जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा फीस आदि का सत्यापन किया जाना, 18 नवम्बर तक जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा मास्टर डाटा तथा फीस आदि का सत्यापन, 20 जुलाई से 20 नवम्बर तक छात्र द्वारा आनलाइन आवेदन तथा भुगतान की प्रकिया, 15 सितम्बर से 24 नवम्बर तक शिक्षण संस्थान स्तर से छात्रवृत्ति आवेदन पत्र को सत्यापित एवं अग्रसारित किया जाना, 25 नवम्बर तक विश्वविद्यालय/एफिलियेटिंग एजेन्सी द्वारा रिजल्ट अपलोड किया जाना, 25 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक राज्य एन0आई0सी0 द्वारा स्कू्रटनी किया जाना, 6 से 12 दिसम्बर तक संदेहास्पद/त्रुटिपूर्ण आवेदनों को छात्रों के स्तर पर सही कराते हुए पुनः संस्था स्तर से अग्रसारित किया जाना, 6 से 15 दिसम्बर तक शिक्षण संस्था स्तर से छात्रों द्वारा संशोधित किये गये आवेदनों में से पात्र छात्रों का आवेदन पुनः सत्यापित कर अग्रसारित किया जाना तथा अपात्र/त्रुटिपूर्ण आवेदनों को संस्था स्तर से ही निरस्त किया जाना, 16 से 24 दिसम्बर तक राज्य एन0आई0सी0 द्वारा पुनः स्क्रूटनी, 6 दिसम्बर 2024 से 10 जनवरी 2025 तक जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति द्वारा सत्यापनोंपरान्त डाटा लॉक कराया जाना, 15 जनवरी 2025 तक राज्य एन0आई0सी0 स्तर से मॉग सृजन किया जाना, 20 जनवरी 2025 तक निदेशालय स्तर से धनराशि का अंतरण किया जाना है।


