#JaunpurNews : समाज की सेवा करना एक पुनीत कार्य : डॉ. सुभाष सिंह | #NayaSaveraNetwork
- सखी वेलफेयर फाउंडेशन ने ब्यूटी पार्लर कार्यशाला समापन समारोह का किया आयोजन
- समापन समारोह में सखियों ने प्रशिक्षुओं के साथ मनाया डांडिया उत्सव
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सखी वेलफेयर फाउंडेशन ने नगर के मरदानपुर स्थित कार्यालय पर आर्थिक रूप से कमजोर युवतियों व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए फेमिना मेकअप स्टूडियो के सौजन्य से विगत माह से आरम्भ एडवांस ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन समारोह आयोजन किया, जिसमें 30 ब्यूटी पार्लर कोर्स प्रशिक्षित युवतियों व महिलाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
.jpeg)
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. सुभाष सिंह, संस्थाध्यक्ष प्रीति गुप्ता, विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रियंका श्रीवास्तव (साल्वेशन हॉस्पिटल) श्रीमती निशा सिंह, प्रशिक्षिका अनामिका ठाकुर, सहकार भारती के जिलाध्यक्ष कुंवर प्रदीप सिंह रिंकू, स्वयंसेवक नारायण दास, सरला महेश्वरी एवं समस्त सखी वेलफेयर टीम ने मां भगवती के प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया, तत्पश्चात रंगीले निषाद ने विश्व कल्याण की कामना से ध्येय गीत प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ सुभाष सिंह ने कहा कि समाज की सेवा करना एक पुनीत कार्य है और सभी साधन संपन्न लोगों को साधन विहीन लोगों के कल्याण के लिए आगे आना चाहिए क्योंकि समाज के सभी वर्ग के लोगों के विकास के साथ ही हम एक स्वस्थ राष्ट्र निर्माण की कल्पना कर सकते हैं। उन्होंने सखी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा विभिन्न प्रशिक्षण कार्यशालाओं के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर युवतियों और महिलाओं के लिए किया जा रहे कार्यों की सराहना की तथा प्रशिक्षिका अनामिका ठाकुर सहित फेमिना मेकअप स्टूडियो की पूरी टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
सखी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों से प्रेरित होकर डॉ. प्रियंका श्रीवास्तव, कामना राय, संचिता बैंकर, सोनम अग्रहरि, शकुंतला मौर्या, रूपम शुक्ला, सुमन नाविक, शशि मिश्रा, रागिनी गुप्ता ने संस्था की सदस्यता ग्रहण की।
समारोह में एडवांस ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रशिक्षुओं ने प्रोजेक्ट रिपोर्ट फाइल के माध्यम से अपने हुनर का प्रदर्शन किया जिसमें अंजलि प्रजापति प्रथम, शिवानी विश्वकर्मा द्वितीय तथा शिखा साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही सभी प्रशिक्षुओं ने अपने हुनर से सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर सखी वेलफेयर फाउंडेशन टीम ने उपस्थित अतिथियों एवं प्रशिक्षुओं के साथ डांडिया उत्सव का आनंद उठाया।
संचालन महासचिव अर्चना सिंह ने किया तथा उपस्थित सभी के प्रति आभार कार्यकारी अध्यक्ष तूलिका श्रीवास्तव ने व्यक्त किया। इस अवसर पर बंदना सरकार, पिंकी राय, संगीता अग्रवाल, पिंकी जायसवाल, धर्मेंद्र निषाद, स्वर्णिमा जायसवाल, सरिता निगम, तसनीम जैदी, साधना साहू, रीता जायसवाल, चेतना साहू, शकुंतला बैंकर, रेनू बैंकर, विभा साहू, उमा गुप्ता, शिल्पी जायसवाल, सुनीता देवी प्रमिला, आशा, श्वेता जायसवाल आदि सहित तमाम युवतियों एवं महिलाएं उपस्थित रही।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News