#JaunpurNews : आकाशीय बिजली ने ली एक और जान, मौत आती है तो भगवान भी नहीं बचाते, पढ़िए किस्सा बिजली का | #NayaSaveraNetwork

#JaunpurNews : आकाशीय बिजली ने ली एक और जान, मौत आती है तो भगवान भी नहीं बचाते, पढ़िए किस्सा बिजली का | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिले में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। बरसठी में एक वृद्ध ने दम तोड़ दिया तो वहीं महाराजगंज में एक महिला की मौत हो गई जबकि उसका बेटा झुलस गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार महराजगंज थाना क्षेत्र के सवंसा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई और उसका पुत्र घायल हो गया। मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए थाने पर लाया गया और घायल पुत्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया गया कि सवसा गांव के अशोक सरोज की पत्नी गीता सरोज (42) कच्ची दीवार से बने छप्पर के घर में सो रही थी। वहीं बगल में उसका बेटा भी दूसरी चारपाई पर सो रहा था। इस दौरान गरज-चमक के साथ हो रही बारिश के बीच गीता देवी के ऊपर आकाशीय बिजली गिरी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं पास में मौजूद चारपाई पर सो रहा बेटा लवकुश (20) बुरी तरह झुलस गया। बिजली की गिरने की आवाज सुनकर बगल के छप्पर में सो रही गीता की पुत्री अंतिमा (18) जब मौके पर पहुंची तो मां और भाई को देखकर हैरान रह गई। उसकी चीख-पुकार सुनकर चाचा शिवकुमार मौके पर पहुंचे जो आनन-फानन में एंबुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल ले गये जहां गीता को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं बेटे का उपचार किया जा रहा है। मौके पर राजस्व टीम में तहसीलदार राकेश कुमार, लेखपाल अरविन्द यादव व थानाध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय मयटीम पहुंचे जहां कानूनी कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया। मौके पर पहुंचे प्रशानिक टीम व प्रधानपति लवकुश सिंह ने हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। बता दें कि गरीबी के चलते अशोक अपने दोनों बड़े बेटे आशीष (24) व राहुल (22) के साथ रोजी—रोटी के सिलसिले में दिल्ली कमाने गये थे। परिवार में गीता व लवकुश के साथ रह रही बेटी अंतिमा (18) घटना से हतप्रभ है।

  • बिजली से बचने मंदिर के पास गया वृद्ध, मंदिर पर गिर गई बिजली
बरसठी थाना क्षेत्र के दो पंचायतों में शनिवार की शाम तेज गरज-चमक के साथ हुई बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से एक 70 वर्षीय वृद्ध की झुलसकर मौत हो गई। घटना की सूचना परिजनों को लगते ही कोहराम मच गया। हरद्वारी गांव निवासी सूर्यबली पाल घर से कुछ दूर बसूहि नदी के किनारे मवेशी चरा रहा था। इस दौरान एकाएक मौसम बिगड़ गया और तेज गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश होने लगी। बताया जा रहा कि मृतक सूर्यबली भीगने से बचने के लिए नदी के तट स्थित एक मंदिर के पास जाकर खड़ा हो गया। इसी दौरान आकाशीय बिजली मंदिर पर गिरी जिससे मंदिर के नीचे खड़े सूर्यबली पाल झुलस गए और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पारिवारिक जनों को जैसे ही लगी आनन-फानन में सभी पहुंच गए। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची बरसठी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी में जुटी है। वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के मंगरा गांव निवासी कमलेश प्रजापति की कीमती गर्भवती भैस खेत में घास चर रही थी तभी मौसम में बदलाव हो गया और बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से उसकी भी मौत हो गई। मृत मवेशी की कीमत लगभग 80 हजार रुपए बताई जा रही है।

 
*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें