#JaunpurNews : मियांपुर से शुरू हुआ भाजपा का सदस्यता अभियान | #NayaSaveraNetwork
- पूरे परिवार को बनाया गया भाजपा का सदस्य
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने जौनपुर में मियापुर मोहल्ले में कर्मचारी नेता राकेश श्रीवास्तव समेत हर घर जन सम्पर्क कर सदस्य बनाकर सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने राकेश श्रीवास्तव, उनके पुत्र शिवम श्रीवास्तव समेत पूरे परिवार को बीजेपी की सदस्यता दिलाई उसके बाद पूर्वांचल विश्वविद्यालय में प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य एवं ब्लाक प्रमुख को सदस्यता दिलाई। उपस्थित जन सभा को सम्बोधित किये। इसी तरह चकमोहनदास में एक जनचौपाल को सम्बोधित किये और बदलापुर में घर-घर जनसम्पर्क कर भाजपा का सदस्य बनाये। पूर्वांचल विश्वविद्यालय में उपस्थित जनप्रतिनिधि एव कार्यकर्ताओं और आमजनता को सम्बोधित करते हुये कहा कि सदस्यता अभियान के माध्यम से हर व्यक्ति व हर वर्ग को भाजपा से जोड़ने का काम करेंगे। हम केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं व नीतियों को लेकर जनता के बीच पहुंचेंगे। साथ ही विपक्ष के फैलाए झूठ, भ्रम और देश व समाज को तोड़ने की राजनीति को बेनकाब करने का काम करेंगे। भाजपा सरकार ने देश व प्रदेश की तस्वीर बदली है। जनअपेक्षाओं को पूरा करने का काम हुआ है। अब सदस्यता अभियान के माध्यम से जनमानस को भाजपा परिवार से जोड़ना है। प्रत्येक बूथ पर 200 सदस्य बनाने हैं।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News