#JaunpurNews : सूरज कुण्ड में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ऐतिहासिक भादो छठ के मेले में हजारों श्रद्धालुओं ने प्राचीन सूरज कुंड तालाब में भोर से ही श्रध्दा व आस्था की डुबकी लगाई। मेले में भारी भीड़ उमङी रही। दिन भर चोटहिया जलेबी से लेकर कृषि यंत्रों की जमकर खरीदारी हुई। दूर दराज से आये दुकानदारों की अच्छी बिक्री हुई। मेले में चोर उचक्के भी सक्रिय रहे।
ऐतिहासिक भादो छठ का मुख्य मेला रविवार को लगा जहां 3 बजे भोर से ही महिलाएं बूढ़े, बच्चे व अन्य लोग आस्था का प्रतीक प्राचीन सूरज कुंड तालाब में स्नान कर सूर्य को अर्ध्य देते रहे। स्नान ध्यान के उपरांत अपने पुराने कपड़े छोड़ कर कुंड पर स्थापित शिव मंदिर में पूजन अर्चन किये। महिलाएं कढ़ाई पूढ़ी चढ़ाकर पूजन कीं।
सूरज कुंड में चर्म रोगियों व बूढ़े, बच्चे, महिलाएं समेत 10 हजार से अधिक लोगों ने स्नान किया। इसके अलावा 3 किलोमीटर में लगने वाले भादो छठ के मेले में किसानों ने कृषि यंत्रों की जमकर खरीदारी की। वहीं तमाम वाहन इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों ने इंस्टॉल भी अपने लगाये थे। इसके अलावा खिलौनों की खरीदारी करके बच्चों ने लुफ्त उठाया। जगह-जगह चोटहिया जलेबी की भी धूम रही। मेले में भारी संख्या में मिठाई की दुकानें, सिंगार प्रसाधन, फल, खेल खिलौने, गुब्बारे, कृषि यंत्रों की दुकानें सजी थीं।
ग्राम प्रधान रैना सन्तोष सिंह ने मेला के लिए कंट्रोल रूम की व्यवस्था की थी। मेले में देवकली पावर हाउस बाजार में नि:शुल्क प्याऊ मिष्ठान का उद्घाटन सपा के वरिष्ठ नेता लालचंद यादव लाले ने फीता काटकर किया। संचालन रामनवल गुड्डू ने किया। सरायख्वाजा के मुन्नर राम इंटर कॉलेज के प्रबंधक रामानंद यादव के नेतृत्व में छात्रों ने जगह-जगह नि:शुल्क प्याऊ की व्यवस्था की गई थी जो मेलार्थियो के गले को तर करवाते रहे। मेले में चोर-उचक्के गडबडी न कर पाये, इसके लिए पुलिस सादे ड्रेस में भी चक्रमण लगाती रही। फिर भी चोर-उचक्के काफी सक्रिय सुने गये।
उच्चकों ने आधा दर्जन महिलाओं के गले से चैन किया गायब
भादो छठ मेले में भारी भीड चलते महिला पुरुष उचक्के भी सक्रिय रहे। भारी भीड़ देखते हुए दूबरा आजमगढ से आई सोनम पत्नी सुरेंद्र के गले का चेन उच्चकों ने गायब कर दिया। वहीं मछलीशहर से आयी कबिता सिंह के ससुर पति अखिलेश के मौजूदगी में ही गले से चेन गायब कर दिया। इसके अलावा राधिका देवी के कान की बाली महिलाओं की झुण्ड में छिन लिया गया। केसरी देवी के गले से चांदी का चेन गायब कर दिया। उचक्के की सक्रियता देखते हुए पुलिस सक्रिय हुई लेकिन तब तक आधा दर्जन महिलाएं लूट जा चुकी थी।
चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस, रूट रहा डायवर्ट
मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष सरायख्वाजा राज नारायण चौरसिया एवं चौकी प्रभारी पूर्वांचल विश्वविद्यालय संतोष यादव के नेतृत्व में जगह-जगह पुरूष व महिला पुलिस टीमें, पीएसी लगी रही, चप्पे-चप्पे पर तैनात होकर निगरानी किया। सुरक्षा को देखते हुए मेला व्यवस्था संभालती रही। सुबह 11 बजे से सिद्दीकपुर से जमुहाई, कोइरीडीहा व पूर्वांचल विश्वविद्यालय से होते हुए करंजाकला बाजार, मल्हनी से कोइरीडीहा रूट डायवर्ट कर दिया गया था जिसमें बड़े वाहन ट्रक बस को भीङ देखते हुए डायवर्ट किया गया था। छोटे वाहन मेले के अंदर से गुजरते रहे। इसके अलावा सड़क पर खड़े दर्जन भर वाहनों का पुलिस ने चालान कर दिया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News