#JaunpurNews : डॉ. अलकेश्वरी सिंह ने कार्यवाहक प्राचार्य के रूप में ग्रहण किया कार्यभार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जलालपुर, जौनपुर। वेतन विसंगतियों के चलते पिछले माह संयुक्त शिक्षा निदेशक, प्रयागराज द्वारा डॉ. बृजेश कुमार मिश्र को बयालसी महाविद्यालय का कार्यवाहक प्राचार्य नियुक्त किया गया था। आज शिक्षक दिवस के अवसर पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के निर्णय के अनुपालन में भूगोल विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अलकेश्वरी सिंह ने कार्यवाहक प्राचार्य के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया। डॉ. अलकेश्वरी सिंह की बहाली वरिष्ठता के आधार पर हुई है। संयोगवश आज महाविद्यालय के संस्थापक परम पूज्य ठाकुर समर बहादुर जी का निर्वाण दिवस भी है। इस अवसर पर वर्तमान प्राचार्य डॉ. सिंह, पूर्व प्राचार्य डॉ. मिश्र व महाविद्यालय स्टाफ ने संस्थापक की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। महाविद्यालय परिवार ने सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया तथा उनके नेतृत्व में संस्थान को उत्कर्ष की ओर ले जाने का विश्वास जताया।