#JaunpurNews : समाज सेविका की मनाई गई चौथी पुण्यतिथि | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। पत्रकार एवम् समाजसेवी रियाजुल हक की धर्म पत्नी नाजिया बानो जो एक समाज सेविका थी और समाज में व्याप्त विभिन्न कुरूतिओ के लिए हमेशा अपने ट्रस्ट अशियम जनकल्याण फाउंडेशन के माध्यम से आवाज बुलंद करती रहती थी की चौथी पुण्य तिथि पर उनको भाव पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
मरहूम नाजिया 5 सितंबर 2020 को लंबी बीमारी के बाद बी एच यू में अपनी जिंदगी की जंग हार गई थी,वो अपने पीछे दो मासूम बच्चे छोड़ गई। एक श्रद्धांजलि के रूप में शांति पाठ का आयोजन मदरसा कलंदरिया मियापुर में हुआ जिसमे पवित्र कुरान का पाठ किया गया और लोगो ने उनकी कब्र पर पहुंच कर फातेहा पढ़ा और उनकी मगफिरत के लिए दुआ की गई।
इस मौके पर मुख्य रूप से मास्टर सेराज अहमद,शम्स आलम, विजय अग्रहरी, बख्तियार आलम, मास्टर मेराज, राजेश गुप्ता, मास्टर कलीम सिद्दीक़ी, अब्दुल सलाम, हारून, संतोष यादव, अफ्शा, अशियम, आले खान आदि लोग उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News


