#JaunpurNews : टीडी कॉलेज में हिंदी दिवस पर विविध कार्यक्रम का आयोजन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर के हिंदी-विभाग में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसकी अध्यक्षता प्रो. (डॉ.) सुषमा सिंह ने किया। विशिष्ट अतिथि डॉ. शशि सिंह (प्रो. मध्यकालीन इतिहास विभाग) थीं। कार्यक्रम में हिंदी विभाग के वरिष्ठ प्रो. (डॉ.) राजदेव दूबे, डॉ. महेंद्र त्रिपाठी, डॉ. ओमप्रकाश सिंह, डॉ. वंदना सिंह ने अपने विचार व्यक्त किये।
आज ही के दिन 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा हिंदी को राजभाषा के रूप में अपनाया गया था। प्रतिवर्ष यह दिवस मनाने का उद्देश्य हिंदी भाषा का प्रचार-प्रसार व संवर्धन करना है। हिंदी दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा भाषण प्रतियोगिता एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ सरस्वती वंदना से हुआ। विभिन्न कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं आंचल, अर्पिता, बालविकास, अंजली, बृजेश यादव आदि ने अत्यंत उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।


