#JaunpurNews : 4 करोड़ के बजट पर मुहर, विकास कार्यों के लिये पास हुआ बजट | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। शाहगंज ब्लाक के सोंधी स्थित कार्यालय सभागार में शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई जिसमें 4 करोड़ का बजट पास हुआ। अध्यक्षता कर रहीं ब्लाक प्रमुख मंजू सिंह ने विकास कार्यों को कराए जाने पर जोर दिया। बैठक में पिछली कार्यवाही पर चर्चा हुई। नए प्रस्ताव को एजेंडे में शामिल किया गया। स्वास्थ्य एवं टीकाकरण, बाल विकास पुष्टाहार, पेयजल, पशुपालन एवं पशु टीकाकरण, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा, सभी पेंशन समेत 14 बिंदुओं पर चर्चा हुई। समाज कल्याण अधिकारी आकाश यादव ने पेंशन के बारे में जानकारी दी। वर्ष 2024-25 के सभी विकास कार्यों की कार्य योजना पर विचार कर अनुमोदन किया गया।
बीएमसी अवधेश तिवारी ने स्वास्थ्य संबंधी सभी योजनाओं के बारे में बताया। बीडीओ जितेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी विकास योजनाओं की प्रगति पर जानकारी दी। प्रमुख प्रतिनिधि अजय सिंह ने सभी प्रतिनिधियों को साथ लेकर चलने और विकास कार्यों को कराए जाने का भरोसा दिलाया। संचालन एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव ने किया।
बैठक में प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सूर्य प्रकाश यादव, बीईओ बसंत शुक्ला, प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रेमचंद यादव, एडीओ पंचायत उमेश द्विवेदी, रिंकू सिंह, कृपाशंकर राजभर, कमलाकांत मौर्य, विजय यादव, पशु चिकित्साधिकारी डा. भारशिव चंद्रभान, अल्ताफ अहमद, सचिव शिवमूर्ति यादव, संजय यादव, विजय कश्यप, बाबा सिंह, रहमान उर्फ मन्नू, राजेश सिंह, विनय सिंह, संदीप सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News


