#JaunpurNews : घर से 300 मीटर दूर ली, युवक की लाश मिलने से मचा हड़कम्प | #NayaSaveraNetwork
इजहार हुसैन @ नया सवेरा
जफराबाद। जलालपुर क्षेत्र के सुरहुरपुर गांव निवासी एक 31 वर्षीय युवक की लाश सोमवार की सुबह गांव से 300 मीटर दूर सड़क के किनारे मिली।परिजनों ने घटना के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया। ऊक्त गांव का ही निवासी महेंद्र चौहान भट्टी लाइन में काम करके रोजी रोटी कमाता था।वह काम के लिए परदेस चला जाता था।इस समय वह घर आया था।रविवार की शाम को वह घर से बाजार गया था।रात भर घर नही पहुंचा।सुबह घर से तीन सौ मीटर दूर बाबा बाजार के पास सड़क के किनारे उसकी लाश दिखाई दी।यह जानकारी होते ही भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।महेंद्र की लाश को घर ले जाया गया।वहां आपसी राय मशवरे के बाद मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।घटना ई सूचना पुलिस को नही दी गयी।मृतक के बारे में चर्चा है कि वह शराब पीने का आदि था।मृतक की एक पुत्री मनीषा 9 वर्ष तथा दो पुत्र छह वर्षी सत्यम चौहान तथा चार वर्षीय शिवम चौहान का पिता था।घटना के बाद से ही पत्नी अन्नू चौहान का रो रोकर बुरा हाल है।
