#JaunpurNews : 26 सूत्रीय मांगों के समर्थन में शिक्षकों का जोरदार प्रदर्शन | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) की चिंतन शिविर में लिये गये निर्णय के अनुसार 4 सितम्बर 2024 को जनपद के शिक्षकों द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर मुख्यमंत्री को सम्बोधित अपनी 26 सूत्रीय मांगों के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन करते हुये मांगों संबंधी ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा गया। ज्ञापन देने के पूर्व उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुये प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह ने तदर्थ शिक्षकों के वेतन जैसे ज्वलंत मुद्दे पर बताया कि सन् 2000 के पूर्व नियुक्त तदर्थ शिक्षकों जो लगभग 25 वर्षों से सेवा कर रहे हैं उप्र सरकार द्वारा 9 नवम्बर 2023 को वेतन रोक दिया गया। उच्च न्यायालय तथा सर्वोच्च न्यायालय के बाद भी उनका वेतन जारी नहीं किया जा रहा है जो पूर्णतया अमानवीय कार्य है।

सन् 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों को शासन द्वारा एनपीएस लागू किया गया। वर्तमान में उसे यूपीएस में परिवर्तित किया जा रहा है जो शिक्षकों के लिए अहितकारी है। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ इसका विरोध करता है तथा हर कीमत पर ओपीएस लागू करने की पुरजोर मांग करता है तथा इसके लिए सदैव संघर्षरत रहेगा। प्रदेश उपाध्यक्ष डा राकेश सिंह ने अपने उद्बोधन में शिक्षकों के सभी मांगों को पूरा करने के लिए सरकार से हर संघर्ष के लिए शिक्षको को तैयार रहने का आह्वाहन किया।

प्रदेश मंत्री प्रमोद कुमार श्रीवास्तव एवं मण्डलीय अध्यक्ष सरोज कुमार सिंह ने कहा कि बिना संघर्ष के इस सरकार में कुछ भी मिलने वाला नहीं है। जिलाध्यक्ष तेरस यादव, कार्यकारी अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह एवं जिलामंत्री ठाकुर प्रसाद तिवारी ने आये हुये सभी शिक्षको का आभार व्यक्त किया और साथ ही हर संघर्ष के लिए तैयार रहने की अपील की। जनसभा को राजेश कुमार सिंह, पारसनाथ सिंह, सुनील कुमार सिंह, संतोश कुमार सिंह, दयाशंकर यादव, समर बहादुर सिंह, राजेश यादव, रमेश कुमार, अशोक कुमार, सुशील कुमार पाल, सैयद हसन सईद, मो. आजम खां, ओमकार यादव, रमापति यादव एवं अन्य शिक्षकों ने भी सम्बोधित किया।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें