#JaunpurNews : केराकत का बारावफ़ात 21 सितंबर को : फ़िरोज़ अन्सारी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। मरकजी सीरत कमेटी केराकत के अध्यक्ष / पत्रकार फ़िरोज़ अहमद अंसारी ने कहा कि जो जिम्मेदारी केराकत के मुस्लिम समाज के लोगों ने उन्हें सौंपी है वह अपने कमेटी व नगर के सम्मानित जनों के साथ उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। श्री अंसारी ने आगे कहा कि केराकत की सम्मानित जनता व आवाम तथा शासन प्रशासन से निवेदन है कि आप सभी सम्मानित जन बारावफ़ात त्यौहार को शानदार तरीके से सकुशल सम्पन्न कराने में कमेटी का पूर्णरूप से सहयोग करें।
श्री अंसारी ने आगे बताया कि केराकत का शानदार ईदमिलादुन्नबी स0अ0 यानी बारावफ़ात का कार्यक्रम आगामी 21 सितंबर 2024 शनिवार को मनाया जायेगा। यह कार्यक्रम लगभग 2 बजे दोपहर से एसडीएम केराकत प्रांगण से प्रारम्भ होकर केराकत कोतवाली चौराहा होते हुए वाया सरायवीरु चौराहा से हनुमान जी मन्दिर तिराहे से हो कर हाशमीनगर नरहन पहुंचेगा। उसके बाद कस्बे में भ्रमण करता हुआ शाही जामा मस्जिद शेखजादा के पास जलसे के रूप में तब्दील हो जायेगा दुआ उपरांत कार्यक्रम समाप्त होगा।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News