#JaunpurNews : केराकत का बारावफ़ात 21 सितंबर को : फ़िरोज़ अन्सारी | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

केराकत, जौनपुर। मरकजी सीरत कमेटी केराकत के अध्यक्ष / पत्रकार फ़िरोज़ अहमद अंसारी ने कहा कि जो जिम्मेदारी केराकत के मुस्लिम समाज के लोगों ने उन्हें सौंपी है वह अपने कमेटी व नगर के सम्मानित जनों के साथ उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। श्री अंसारी ने आगे कहा कि केराकत की सम्मानित जनता व आवाम तथा शासन प्रशासन से निवेदन है कि आप सभी सम्मानित जन बारावफ़ात त्यौहार को शानदार तरीके से सकुशल सम्पन्न कराने में कमेटी का पूर्णरूप से सहयोग करें।

#JaunpurNews : केराकत का बारावफ़ात 21 सितंबर को : फ़िरोज़ अन्सारी | #NayaSaveraNetwork


श्री अंसारी ने आगे बताया कि केराकत का शानदार ईदमिलादुन्नबी स0अ0 यानी बारावफ़ात का कार्यक्रम आगामी 21 सितंबर 2024 शनिवार को मनाया जायेगा। यह कार्यक्रम लगभग 2 बजे दोपहर से एसडीएम केराकत प्रांगण से प्रारम्भ होकर केराकत कोतवाली चौराहा होते हुए वाया सरायवीरु चौराहा से हनुमान जी मन्दिर तिराहे से हो कर हाशमीनगर नरहन पहुंचेगा। उसके बाद कस्बे में भ्रमण करता हुआ शाही जामा मस्जिद शेखजादा के पास जलसे के रूप में तब्दील हो जायेगा दुआ उपरांत कार्यक्रम समाप्त होगा।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें