#GondaNews तालाब में डूबकर दो किशोरियों की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
गोण्डा। उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले की इटियाथोक कोतवाली क्षेत्र में स्थित छिछली कोटिया तालाब में सींक चीरने गयीं दो किशोरियों की डूबने से मृत्यु हो गयी है। अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत ने रविवार को बताया कि छिछोली गांव के रहने वाले कुनकुन केपरिवार कीरहने वाली 15 वर्षीय पूनम और 12 वर्षीय मुन्नी तालाब में शनिवार की शाम सींक चीरने गयीं थीं। इस दौरान अचानक फिसलकर तालाब के गहरे पानी में चली गयीं। उन्होंने बताया कि तालाब में डूबने से दोनों किशोरियों की मौत हो गयी है।