Breaking News : जौनपुर में आकाशीय बिजली गिरने से एक वृद्ध की मौत | #NayaSaveraNetwork
जौनपुर। जिले के बरसठी थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक वृद्ध की मौत हो गई है। बरसठी थाना क्षेत्र के दो पंचायतो मे शनिवार की शाम तेज गरज-चमक के साथ हुई बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से एक 70 वर्षीय वृद्ध की झुलसकर मौत हो गई। घटना की सूचना परिजनों को लगते ही कोहराम मच गया। हरद्वारी गांव निवासी सूर्यबली पाल घर से कुछ दूर बसूहि नदी के किनारे मवेशी चरा रहा था। इस दौरान एकाएक मौसम बिगड़ गया और तेज गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश होने लगी। बताया जा रहा कि, मृतक सूर्यबली भीगने से बचने के लिए नदी के तट स्तिथ एक मंदिर के पास जाकर खड़ा हो गया। इसी दौरान आकाशीय बिजली मंदिर पर गिरि जिससे मंदिर के नीचे खड़े सूर्यबली पाल बुरी तरह झुलस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पारिवारिक जनों को जैसे ही लगी आनन-फानन में सभी पहुच गए। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुँची बरसठी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी में जुटी है। वही दूसरी ओर क्षेत्र के मंगरा गांव निवासी कमलेश प्रजापति की कीमती गर्भवती भैस खेत मे घास चर रही थी तभी मौसम में बदलाव हो गया और बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से उसकी भी मौत हो गई। मृत मवेशी की कीमत लगभग 80 हजार रुपए बताई जा रही है।
![]() |
Ad |