Breaking News : जौनपुर में आकाशीय बिजली गिरने से एक वृद्ध की मौत | #NayaSaveraNetwork

Breaking News : जौनपुर में आकाशीय बिजली गिरने से एक वृद्ध की मौत | #NayaSaveraNetwork
चेतन सिंह @ नया सवेरा 

जौनपुर। जिले के बरसठी थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक वृद्ध की मौत हो गई है। बरसठी थाना क्षेत्र के दो पंचायतो मे शनिवार की शाम तेज गरज-चमक के साथ हुई बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से एक 70 वर्षीय वृद्ध की झुलसकर मौत हो गई। घटना की सूचना परिजनों को लगते ही कोहराम मच गया। हरद्वारी गांव निवासी सूर्यबली पाल घर से कुछ दूर बसूहि नदी के किनारे मवेशी चरा रहा था। इस दौरान एकाएक मौसम बिगड़ गया और तेज गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश होने लगी। बताया जा रहा कि, मृतक सूर्यबली भीगने से बचने के लिए नदी के तट स्तिथ एक मंदिर के पास जाकर खड़ा हो गया। इसी दौरान आकाशीय बिजली मंदिर पर गिरि जिससे मंदिर के नीचे खड़े सूर्यबली पाल बुरी तरह झुलस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पारिवारिक जनों को जैसे ही लगी आनन-फानन में सभी पहुच गए। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुँची बरसठी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी में जुटी है। वही दूसरी ओर क्षेत्र के मंगरा गांव निवासी कमलेश प्रजापति की कीमती गर्भवती भैस खेत मे घास चर रही थी तभी मौसम में बदलाव हो गया और बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से उसकी भी मौत हो गई। मृत मवेशी की कीमत लगभग 80 हजार रुपए बताई जा रही है।


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें