#BareillyNews: प्रो. वसीम बरेलवी ने विशेष शिक्षकों को किया सम्मानित | #NayaSaveraNetwork



  • मानसिक अविकसित बच्चो ने धुन पर गीत सुनाए
निर्भय सक्सेना @ नया सवेरा
बरेली। मानव सेवा क्लब की ओर से उत्कृष्ट योगदान करने वाले  ऐसे 10 शिक्षकों को स्वर्गीय प्रो.एनएल शर्मा शिक्षा सम्मान से सम्मानित किया जो मानसिक रूप से अविकसित बच्चों को बहुत कुछ सिखाने बताने का प्रयास करते हैं। स्टेडियम रोड पर रेजीडेंसी गार्डन स्थित वात्सल्य सेवा संस्थान में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद और मशहूर शायर प्रो. जाहिद हसन उर्फ वसीम बरेलवी, विशिष्ट अतिथि सुरेश बाबू मिश्रा, विशिष्ट अतिथि रमेश गौतम, क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, महासचिव प्रदीप माधवार ने  हार, शाल और प्रशस्ति - पत्र देकर विशेष शिक्षकों को सम्मानित किया। 



सम्मानित होने वाले शिक्षकों में वात्सल्य सेवा संस्थान की प्रधानाचार्या चेतना सक्सेना, प्रीती सक्सेना, निधि सक्सेना, डॉ.संदीप सिंह, सरिता तलवार, भावना सक्सेना, डॉ. गिरीश दत्त शर्मा, डॉ. नीतू भार्गवानी, शीबा खान और डॉ. इंद्रेश गुप्ता हैं। मुख्य अतिथि प्रो. वसीम बरेलवी ने कहा कि शिक्षक देश की बुनियाद हैं इसे मजबूत होना ही चाहिए। सभी ने शिक्षाविद और शायर प्रो. वसीम बरेलवी को भी  हार, उत्तरीय और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।स्कूल के मानसिक अविकसित बच्चो ने धुन पर गीत भी  सुनाए।


कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रुद्रपुर से आई संध्या सक्सेना, इन्द्र देव त्रिवेदी, निर्भय सक्सेना, मधुरिमा सक्सेना, अरुणा सिन्हा, कल्पना सक्सेना, मंजू सक्सेना, प्रकाश चंद्र सक्सेना, प्रीति,  विजय कपूर, मीरा मोहन, ए. एस. अग्रवाल, संदीप सिंह अग्रवाल, राजेश सक्सेना, शचीन्द्र सक्सेना, सुधीर मोहन, मीरा, सुनील शर्मा, राजेन्द्र सक्सेना, मीता गुप्ता, दीक्षा सक्सेना, मुकेश कुमार सक्सेना, राजेन्द्र प्रकाश, मदन शर्मा और प्रवीण कुमार शर्मा उपस्थित रहे। सभी का आभार चेतना सक्सेना ने व्यक्त किया।


तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806
Ad


वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं  | #NayaSaveraNetwork
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें