#BandaNews: इंस्पेक्टर के साथ मारपीट, दो गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बांदा। जिले के मटौंध थाना क्षेत्र में जांच के दौरान भूतत्व एवं खनिकर्म (खनिज) विभाग के इंस्पेक्टर के साथ मारपीट के आरोप में पुलिस ने शुक्रवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने दी।
अतर्रा क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) गवेन्द्र पाल गौतम ने बताया कि बुधवार रात खनिज विभाग के इंस्पेक्टर गौरव गुप्ता के साथ वाहन जांच के दौरान अवैध खनन से जुड़े कुछ लोगों ने मारपीट की थी और सोशल मीडिया में प्रसारित वीडियो के अधार पर आरोपियों की पहचान कर एक मामला पंजीकृत किया गया था। उन्होंने बताया कि मटौंध थाना की पुलिस ने शुक्रवार को आरोपियों सानू सिंह और पुष्पेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। सीओ ने बताया कि तीन अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।