निंबालकर परिवार की श्रद्धा गजानन की 77 वर्षों से सेवा | #NayaSaveraNetwork

निंबालकर परिवार की श्रद्धा गजानन की 77 वर्षों से सेवा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। महानगर मुंबई के सैंडहर्स रोड स्टेशन के ठीक सामने स्थित सौदा हाइट्स परिसर में निंबालकर परिवार विगत 77 वर्षों से अष्टविनायक,गजानन, गणपति बाप्पा की मूर्ति स्थापित कर सभी समुदायों के साथ पूजा,अर्चना एवं वंदना करती चली आ रही है।इस वर्ष की झांकी अद्भुत दृश्य लिए सभी को मंत्रमुग्ध कर रही है मानो गणपति बाप्पा साक्षात सभी के समक्ष प्रगट हो आशीर्वाद दे रहे हैं।सोमवार 16 सितंबर 2024 के अंतिम 10वें दिन ऐसी छवि देखने पहुंचे मुंबई महानगर के कवि,पत्रकार, समाजसेवी एवं म्युनिसिपल मजदूर यूनियन मुंबई के सक्रिय कार्यकर्ता विनय शर्मा दीप जहां निंबालकर परिवार से मुलाकात कर 77 वर्षों का इतिहास जाना वहीं ऐतिहासिक उपलब्धि पर खुशी जताई।उक्त स्थान पर निंबालकर परिवार के सदस्यों में युवा समाजसेवी एवं शसक्त मराठी वक्ता गौरव निंबालकर,हेमंत विट्ठलराव निंबालकर,लता हेमंत निंबालकर से मुलाकात हुई और उनके परिवार के पूर्वज विट्ठलराव पिलाजी निंबालकर, कमल विट्ठलराव निंबालकर के श्रद्धा और भक्ति के पीछे रहस्य की जानकारी भी मिली।परिवार के सदस्यों ने बताया कि वे गणपति बाप्पा की स्थापना सिर्फ एकता अखंडता तथा आपसी प्रेम सौहार्द बनाए रखने हेतु आरंभ किया था।किंतु आज वह उद्देश्य यदा-कदा परिलक्षित होती दिख रही है पर हम सभी पूर्वजों के पग पर चल रहें हैं और चलते रहेंगे।


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें