#JaunpurNews : करंट लगने से युवक की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में करेंट लगने से युवक की मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपालपुर ग्रामसभा निवासी संतोष कुमार (19) पुत्र विजय कुमार गौतम बुधवार को घर के बगल ही भैंस चराने गया था। ट्रांसफार्मर की स्टे रॉड में अचानक करंट उतरा था। युवक जैसे ही स्टे रॉड के पास पहुंचा वह झुलस कर गिर गया। घटना को देखते ही आस पास के लोगों ने परिजनों को इसकी सूचना दी। परिजन इलाज हेतु युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुजानगंज ले आए जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक दो भाई चार बहन था तथा भाइयों में सबसे छोटा था। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक घनानंद त्रिपाठी ने बताया कि युवक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।