#JaunpurNews : पचवर गांव के दो मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना, जांच में जुटी पुलिस | #NayaSaveraNetwork
- क्षेत्र में हो रही चोरियों से ग्रामीणों में भय का माहौल
- हौसला बुलंद चोरों को पकड़ने में पुलिस है असफल
विनोद कुमार @ नया सवेरा
केराकत, जौनपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत पचवर गांव के (दिल्ला का पूरा) पुरवे में बीती रात चोरों ने दो मंदिर से नगदी समेत घंटा लेकर चंपत हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। प्राप्त जानकारी अनुसार गांव के शिवमंदिर व श्री बिरनिया बाबा मंदिर में रोज सुबह शाम ग्रामीणों की भीड़ पूजा पाठ में लगी रहती है शाम को मंदिर से पूजा पाठ कर ग्रामीण अपने घर चले गए।
आधी रात बाद चोर शिवमंदिर में घुस मंदिर से एक बड़ा घंटा,लगभग बीस से पच्चीस छोटी घंटी,पीतल का तवा व रुद्राभिषेक पीतल का श्रृंगी चोरी करने के बाद बगल में स्थित श्री बिरनिया बाबा मंदिर में घुस मंदिर में रखा दान पेटी से नगद समेत एक बड़ा घंटा,दस छोटी घंटी लेकर चोर फरार हो गए।सुबह जब टहलने निकले ग्रामीणों ने दोनो मंदिर में बिखरा समान व घंटा गायब देखा तो अवाक रह गए।
ग्रामीणों ने बताया कि श्री बिरनिया बाबा मंदिर में कई बार चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे चुके है वही घटना की सूचना पुलिस को दी गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।क्षेत्र में हो रही चोरियों से ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त हैं तो वही पुलिस चोरों को पकड़ने में अभी तक है असफल।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News