#JaunpurNews : नगर पालिका जौनपुर की सफाई व्यवस्था की खुली कलई | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। झमाझम बारिश होने के बाद शहर में सफाई व्यवस्था की कलई खुल गई है। शहर की सभी सड़कों पर जलजमाव हो गया है। कहीं पर भी पानी की निकासी का इंतजाम सही नहीं होने से इस तरह की समस्या उत्पन्न हो गई। शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले लोग एक दिन की बारिश से परेशान हो उठे। शहर में नगर परिषद द्वारा पानी का निकास सही तरीके से नहीं होने के कारण जगह-जगह जलजमाव हो गया है जिससे आने-जाने में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बुधवार की सुबह से हुई बारिश के कारण शहर के मुख्य मार्गों पर नालियों का पानी सड़कों पर आ गया और पूरा शहर जलमग्न हो गया।

नगर परिषद द्वारा मानसून के आगमन को लेकर भी शहर में किसी प्रकार की तैयारी नहीं की गई है। साथ ही कोई उचित व्यवस्था भी नहीं की गई है। नगर परिषद द्वारा शहर के कई प्रमुख सड़कों की नालियों की भी सफाई व्यवस्था ठीक ढंग से नहीं कराई थी जिसके कारण शहर में बरसात से जलजमाव की स्थिति हो गई। नालों पर अवैध कब्जा और सफाई न होने का खामियाजा नागरिक पूरे बरसात झेलने पर विवश है। बारिश होने से खेत खलिहान भर गये है। किसानों में खुशी देखी जा रही है। खेती के लिए यह पानी अमृत के समान बताया जा रहा है। धान की फसलों के लिए यह पानी सहायक है।

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : राष्ट्रीय लोकदल के नेता मिर्जा जावेद सुल्तान की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें