#JaunpurNews : नगर पालिका जौनपुर की सफाई व्यवस्था की खुली कलई | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। झमाझम बारिश होने के बाद शहर में सफाई व्यवस्था की कलई खुल गई है। शहर की सभी सड़कों पर जलजमाव हो गया है। कहीं पर भी पानी की निकासी का इंतजाम सही नहीं होने से इस तरह की समस्या उत्पन्न हो गई। शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले लोग एक दिन की बारिश से परेशान हो उठे। शहर में नगर परिषद द्वारा पानी का निकास सही तरीके से नहीं होने के कारण जगह-जगह जलजमाव हो गया है जिससे आने-जाने में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बुधवार की सुबह से हुई बारिश के कारण शहर के मुख्य मार्गों पर नालियों का पानी सड़कों पर आ गया और पूरा शहर जलमग्न हो गया।
नगर परिषद द्वारा मानसून के आगमन को लेकर भी शहर में किसी प्रकार की तैयारी नहीं की गई है। साथ ही कोई उचित व्यवस्था भी नहीं की गई है। नगर परिषद द्वारा शहर के कई प्रमुख सड़कों की नालियों की भी सफाई व्यवस्था ठीक ढंग से नहीं कराई थी जिसके कारण शहर में बरसात से जलजमाव की स्थिति हो गई। नालों पर अवैध कब्जा और सफाई न होने का खामियाजा नागरिक पूरे बरसात झेलने पर विवश है। बारिश होने से खेत खलिहान भर गये है। किसानों में खुशी देखी जा रही है। खेती के लिए यह पानी अमृत के समान बताया जा रहा है। धान की फसलों के लिए यह पानी सहायक है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News