#MumbaiNews: कथा से मिटती है मनुष्य जीवन की व्यथा लेकिन कुन्ती ने दुख ही माॅग लिया: डा. सलील महराज | #NayaSaveraNetwork
राकेश सिंह @ नया सवेरा
नवी मुम्बई। कोपरखैरणे सेक्टर 10 मे चल रही भागवत कथा के दूसरे दिन की कथा मे डा. सलील ने बताया कि संसार मे लोग भगवान से सुख सुविधा की मांग करते है और सुख आने पर लोग भगवान को भूल जाते है जबकि कुन्ती ने भगवान से सुख के बदले दुख ही मांगा ताकि भगवान की सदैव याद बनी रहे।
आगे कथा बढाते हुए बताया कि ऐसी कथाये देवताओ को भी दुर्लभ है जिनके भाग्य उदय होते हैं उन्हें कथा के अमृत पान का अवसर मिलता है क्योकि भागवत महापुराण की कथा के श्रवण से जीव जन्म मरण के बंधन से मुक्त हो जाता है। कथा में दूर दराज से आए मेहमान में राजेश राय (उत्तर भारतीय नेता) अपने मित्रों समेत पधारकर शोभा बढाई। कथा की रोचकता से आज काफी लोग श्रवण हेतु पधारे।