#JaunpurNews : व्यापार मंडल करेगा मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नगर इकाई गौराबादशाहपुर की एक बैठक बुधवार को अध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह की अध्यक्षता में दया मैरिज हाल में हुई। जिसमें पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान करने का निर्णय लिया गया। इस सम्मान समारोह में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के सभी बोर्डों के वर्ष 2024 के ऐसे छात्र व छात्रायें शामिल होंगे जो 85 प्रतिशत या उससे अधिक अंक से उत्तीर्ण हुए हैं। वह अपने अंकपत्र की छाया प्रति 31 अगस्त तक संगठन के महामंत्री मुहम्मद इकराम अंसारी 'पत्रकार' के कस्बा स्थित प्रतिष्ठान इकराम जनरल स्टोर पर जमा कर देवें। सम्मान समारोह की तिथि और स्थान बाद में घोषित की जायेगी। बैठक में महामंत्री मो. इकराम अंसारी, सुजीत जायसवाल, मो. तौफीक, दिनेश कुमार गौतम डीके, आफताब पप्पू, शिवम सेठ, मनोज जायसवाल, कन्हैया सेठ, अमीक अंसारी, कलीमुल्लाह अंसारी, राजेश साहू आदि मौजूद रहे।
| ||