#JaunpurNews : राइस मिल मालिक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या | #NayaSaveraNetwork
- गुलजारगंज बाजार स्थित राइस मिल में फंदे से लटकता मिला शव
- कर्ज के चलते आत्महत्या की जताई जा रही आशंका
शेर बहादुर यादव @ नया सवेरा
सिकरारा, जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के गुलजारगंज बाजार स्थित एक राइस मिल में मिल के मालिक का फांसी के फंदे पर शव लटकता मिलने से हड़कंप मच गया।आशंका जताई जा रही है कि मृतक ने कर्ज के चलते आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने परमौके पर पुलिस पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के टेकारी डिहिया गांव निवासी राकेश सिंह 50 वर्ष, पुत्र स्व लल्लन सिंह का घर से महज पांच सौ मीटर दूर गुलजारगंज बाजार में राइस मिल है।गुरुवार सुबह नौ बजे उक्त राइस मिल में सीलिंग फैन पर रस्सी के सहारे उनका शव लटकता देख हड़कम्प मच गया। आननफानन में शव उतारकर स्थानीय चिकित्सक को बुलाया गया तो उन्होंने मृत घोषित कर दिया। आशंका जताई जा रही है कि कर्ज के चलते वे कुछ दिनों से परेशान चल रहे थे।तगादा करने वाले लगातार कर्ज वापसी का दबाव बना रहे थे जिसके चलते उन्होंने अपनी इहलीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना मिलने पर मृतक की पत्नी पूर्णिमा सिंह व घर के अन्य सदस्य रोते बिलखते मौके पर पहुँच गए। मृतक के दो बेटी एक बेटा है,बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है जबकि छोटी बेटी कानपुर में पढ़ाई कर रही है जबकि बेटा आकाश सिंह लखनऊ में पढ़ाई कर रहा है,पिता के मौत की सूचना पर घर के लिए निकल गया। मृतक के छोटे भाई राजेश सिंह की सूचना पर थाने के उपनिरीक्षक दद्दन सिंह मयफोर्स मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर थाने ले आये, शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News