#RajasthanNews: रिश्वत लेते सहायक प्रशासनिक अधिकारी गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बांसवाड़ा। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बांसवाड़ा जिले की घाटोल पंचायत समिति की सहायक प्रशासनिक अधिकारी को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथाें गिरफ्तार किया गया। ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने गुरुवार को बताया कि ब्यूरो की बांसवाड़ा इकाई को परिवादी ने शिकायत की कि उसके बकाया वेतन का भुगतान करने एवं कर्मचारी पहचान स्थानांतरित करने की एवज में घाटोल पंचायत समिति की सहायक प्रशासनिक अधिकारी वर्षा सेठ 80 हजार रुपये की रिश्वत मांग रही है।