#JaunpurNews : चार करोड़ के घोटाले के आरोप में प्रबंधक के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन | #NayaSaveraNetwork
- बयालसी डिग्री कालेज के प्रांगण में सैकड़ों लोगों ने प्रबंधक के विरुद्ध लगाये नारे
रामाज्ञा यादव @ नया सवेरा
जलालपुर, जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के बीबनमऊ में वाराणसी-लखनऊ नेशनल हाईवे पर स्थित बयालसी डिग्री कालेज जलालपुर के प्रबंधक पर घोटाले का आरोप लगा कर क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया, आक्रोशित लोगों ने प्रंबधक के विरुद्ध जमकर नारे लगाए और प्रबंधक द्वारा किए गए घोटालों के जाँच की मांग की।
प्रबंधक डॉक्टर विजय प्रताप सिंह पर बयालसी महाविद्यालय बचाओ संघर्ष समिति के लोगों ने यह आरोप लगाया है। संघर्ष समिति के संयोजक आमोद कुमार सिंह (रिंकू) ने लगभग चार करोड़ रूपयों का घोटाला करने का गम्भीर आरोप लगाया है। आरोप है कि प्रबंधक ने विद्यालय के विकास के लिए अलग-अलग मदों में आवंटित लगभग 4 करोड़ सरकारी धन निकाल लिया और विद्यालय में कोई विकास कार्य नहीं कराया गया। अवैध ढंग से निकाला गया सरकारी धन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया।
यही नहीं संघर्ष समिति ने महाविद्यालय के सचिव /प्रबंधक डॉ विजय प्रताप सिंह के ऊपर प्रवेश फार्म एवं टी.सी. के नाम पर भी अवैध वसूली का आरोप लगाया। विरोध प्रदर्शन के बाद संघर्ष समिति द्वारा एक बैठक भी आहूत की गई, जिसमें संघर्ष समिति के संयोजक सहित कुछ अन्य पदाधिकारी वक्ताओं ने आरोपी प्रबंधक के ऊपर यूपी कॉलेज में पोस्टिंग के दौरान भी सात बार बर्खास्त होने एवं चरित्रहीनता के आरोप भी लगाये। साथ ही पूर्व में महाविद्यालय की प्रधानाचार्या डाँ अलकेश्वरी द्वारा उच्च शिक्षा निदेशालय, कुलाधिपति, कुलपति एवं जिलाधिकारी को जांच के संबंध में दिए गए प्रार्थना पत्र की प्रति दिखाते हुए तीव्र गति से जांच की मांग के साथ ही कठोर कार्यवाही की मांग की गयी। हालांकि महाविद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर विजय प्रताप सिंह ने आरोपों को पूरी तरह नकारते हुए बदनाम करने का आरोप लगा दिया। विरोध प्रर्दशन में प्रमुख रूप से प्रभु नाथ सिंह, विजय बहादुर सिंह, ओम प्रकाश सिंह, राजमणी सिंह, ज्ञान दास मौर्य के साथ ही जयप्रकाश सिंह, उदय सिंह, विनीत सिंह सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News