#PuneNews: पूजा खेडकर की मां मनोरमा को मिली राहत, कोर्ट ने पिस्तौल लेकर धमकी देने के मामले में दी जमानत | #NayaSaveraNetwork

#PuneNews: पूजा खेडकर की मां मनोरमा को मिली राहत, कोर्ट ने पिस्तौल लेकर धमकी देने के मामले में दी जमानत | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

पुणे। पुणे की एक अदालत ने भूमि विवाद से जुड़े आपराधिक धमकी मामले में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की पूर्व प्रशिक्षु अधिकारी पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को शुक्रवार को जमानत दे दी। मनोरमा खेडकर के वकील सुधीर शाह ने बताया कि अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ए एन मारे ने जमानत दी। पुणे ग्रामीण पुलिस ने मनोरमा और उनके पति दिलीप खेडकर की तब तलाश शुरू की थी, जब एक वीडियो सामने आया था जिसमें मनोरमा 2023 में पुणे के मुलशी तहसील के धडवाली गांव में एक भूमि विवाद को लेकर कुछ लोगों को पिस्तौल से धमकाते हुए दिखी थीं।

  • खेडकर दंपती के खिलाफ किन धाराओं में केस?
पौड पुलिस ने खेडकर दंपती और पांच अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। इसमें 307, 144, 147 और 506 के अलावा हथियार कानून भी शामिल था। मनोरमा को रायगढ जिले के महाड के पास हिरकानीवाड़ी गांव में एक लॉज से पकड़ा गया था। इस मामले में दिलीप खेडकर को अग्रिम जमानत मिल गई है।

  • प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की उम्मीदवारी रद्द
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने बुधवार को कहा कि उसने प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की अनंतिम उम्मीदवारी रद्द कर दी है और उन्हें भविष्य की सभी परीक्षाओं या चयन से वंचित कर दिया है।


  • पूर्व ट्रेनी IAS को नहीं मिली गिरफ्तारी से राहत
उधर, दिल्ली की एक अदालत ने यूपीएससी एग्जाम में फर्जीवाड़ा करने की आरोपी पूर्व ट्रैनी IAS अधिकारी पूजा खेडकर को जमानत देने से गुरुवार को इनकार कर दिया। खेडकर पर यूपीएससी एग्जाम पास करने के लिए धोखाधड़ी से ओबीसी और बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों के आरक्षण का फायदा उठाने का आरोप है। पटियाला हाउस कोर्ट में अडिशनल सेशन जज देवेंदर कुमार जांगला ने दिल्ली पुलिस को जांच का दायरा बढ़ाने का निर्देश भी दिया है। अदालत ने पुलिस को यह जांच करने के लिए कहा कि क्या किसी दूसरे व्यक्ति ने ओबीसी और अन्य विकलांग व्यक्तियों के लिए आरक्षित कोटे का लाभ उठाया है।

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : कंपोजिट विद्यालय पंचहटिया धर्मापुर की प्रधानाध्यापक अर्चना रानी की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राज यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : मां मूर्ति ग्रुप ऑफ प्लांटेशंस के संस्थापक अध्यक्ष शैलेंद्र निषाद की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad




नया सबेरा का चैनल JOIN करें