#JaunpurNews : 8 अगस्त को किसी सूदखोर व्यक्ति का राइस मिल पर होने वाला था कब्जा | #NayaSaveraNetwork
शेर बहादुर यादव @ नया सवेरा
सिकरारा, जौनपुर। थाना क्षेत्र के गुलजारगंज बाजार में राइस मिल मालिक राकेश सिंह की आत्महत्या के पीछे जो चर्चाएं चल रही है अगर उसचर्चा के पीछे पुलिस विभाग के आला अधिकारी गोपनीय जांच करें तो राकेश सिंह द्वारा फांसी लगाकर क्यों आत्महत्या की गई यह राज खुल जाएगा अगर चर्चाओं पर गौर करें तो राकेश सिंह द्वारा अपने राइस मिल को आगे बढ़ाने के लिए क्षेत्र के कई लोगों से ब्याज पर रुपया ले लिया गया था बीच में स्थिति खराब होने के कारण यानी बिजनेस में घाटा होने के कारण उनके द्वारा किसी का रुपया अदा नहीं किया जा रहा था इसलिए शूदखोरों द्वारा उनके ऊपर पैसा ब्याज सहित देने का दबाव बनाया जा रहा था चर्चा यहां तक है कि 8 अगस्त को एक सूदखोर द्वारा उनको धमकी दी गई थी कि अगर शुद् समेत रुपया नहीं वापस कर देते हो तो 8 अगस्त को दिन के 12:00 बजे तक आपके राइस मिल पर कब्जा कर लिया जाएगा परिजन भि दबी जुबान से स्वीकार कर रहे हैं कि शुदखोरों के दबाव में आकर राकेश नेफासि लगाकर आत्महत्या कर लिया है फिलहाल सिकरारा क्षेत्र में सूदखोरों का आतंक बहुत बुरी तरह बढ़ गया है गोपनीय जांच करते हुए जनहित में इसे रोकना अति आवश्यक है
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News