#MumbaiNews: बीएमसी ऑफिस के बाहर मुंबई यूथ कांग्रेस का ताला लगाओ मोर्चा | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। मुंबई यूथ कांग्रेस के तरफ से आज उत्तर मुंबई जिला यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अल्पेश चौहान के आयोजन में बीएमसी ऑफिस पर ताला लगाओ मोर्चा किया गया ।इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित हुए। इस मौके पर उत्तर मुंबई लोकसभा के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी भूषण पाटील जिला अध्यक्ष कालू बुधेलिया, मुंबई यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश यादव,मुंबई यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष सुफियान हैदर, अल्पेश चौहान के साथ-साथ भारी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी बीएमसी ऑफिस के ऊपर ताला लेकर मोर्चा में भाग लिया। 

मोर्चा के बीएमसी ऑफिस पर गेट के पहुंचने के पहले ही स्थानीय पुलिस ने यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सहित प्रदेश के दर्जनों यूथ कांग्रेस के पदाधिकारीयो को अरेस्ट कर लिया इस मौके पर अल्पेश चौहान ने कहा कि पूरे मुंबई के सड़कों पर गड्ढों की भरमार के वजह से आए दिन सैकड़ो के संख्या में मुंबई के रहवासीयो का एक्सीडेंट हो रहा है। कितने लोग अस्पताल में एडमिट है लेकिन यह महाराष्ट्र की सरकार आंख बंद कर बैठी हुई है, यह हम बर्दाश्त नहीं करेंगे आने वाले दिनों में पूरे मुंबई के हर वार्ड में बीएमसी के बाहर ताला लगाओ मोर्चा लेंगे।

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : पूर्वांचल हॉस्पिटल की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


*#8th_Anniversary_of_NayaSabera  :  गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर जौनपुर के इतिहास विभाग के प्रो. डॉ. राकेश कुमार यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को  आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें