#MathuraNews: सड़क हादसे में तीन शिवभक्तों की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के सुरीर क्षेत्र में सोमवार को एक सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई। तीनो युवक वृन्दावन से जलाभिषेक कर लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि मथुरा नौहझील मार्ग पर उक्त स्थल पर दुर्घटना उस समय हुई जब एक ही मोटर साइकिल पर सवार तीन युवक सामने विपरीत दिशा से आ रहे वाहन से बचने के प्रयास में सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गये। तीनो को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने तीनों को मृत घोषित किया ।



