#JaunpurNews : स्व. धर्मराज सिंह का शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्र के निर्माण में बड़ा योगदान: श्याम सिंह | #NayaSaveraNetwork
शिवपूजन पाण्डेय @ नया सवेरा
जौनपुर। बदलापुर स्थित सल्तनत बहादुर डिग्री कॉलेज के संस्थापक प्रबंधक स्व. ठा.धर्मराज सिंह की जयंती पर सोमवार को उन्हें महाविद्यालय परिवार ने याद किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक श्याम सिंह ने कहा कि बाबूसाहब का शैक्षणिक क्षेत्र में ही नहीं अपितु राष्ट्र निर्माण में भी बड़ा योगदान था। उन्होंने तमाम शैक्षणिक संस्थान को स्थापित कर एक ऐतिहासिक काम किया है। इस मौके पर उपाध्यक्ष शिव शंकर सिंह ओम, मिथिलेश कुमार सिंह, प्रमोद नारायण शुक्ला, नरेंद्र यादव आदि ने माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील प्रताप सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने त्याग और कर्मयोग द्वारा बदलापुर क्षेत्र में शैक्षिक क्रांति लाकर लोगों को जागरूक व सशक्त बनाने में बहुमूल्य योगदान दिया है। महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रो. ब्रजेंद्र सिंह ने बताया कि स्व. धर्मराज सिंह ने बदलापुर में सल्तनत बहादुर महाविद्यालय के साथ-साथ सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज,संग्राम बालिका इंटर कॉलेज, ईश्वरी नारायण संस्कृत विद्यालय सहित शेरवां सिकरारा में भी इन्होंने इंटर कॉलेज की स्थापना किया है। वह ईमानदार,दूरदर्शी शिक्षाविद् थे। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में बड़ी भूमिका निभाई है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो.धीरेंद्र कुमार पटेल, डॉ.कर्मचन्द यादव, डॉ.बृजेश मिश्रा, कार्यालय अधीक्षक सुनील सिंह, लेखाकार ऋतुपर्ण सिंह, विजय कुमार सहित महाविद्यालय परिवार एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News