#MumbaiNews: काव्यसृजन का कजरी महोत्सव सम्पन्न | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। रा.सा.सा.व सांस्कृतिक न्यास काव्यसृजन द्वारा विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी कजरी महोत्सव का आयोजन ऐरो अकाडमी सफेदपुल साकीनाका मुम्बई में किया गया|पूर्व प्रधानाचार्य प्रखर वक्ता व हिन्दी साहित्य के मूर्धन्य विद्वान हौंसिला प्रसाद"अन्वेषी" जी की अध्यक्षता में संचालन संस्था के उप सचिव आनंद पाण्डेय"केवल" जी ने बहुत ही शानदार तरीके से किया|कजरी उत्सव को सफल बनाने में उनका संचालन काबिलेतारीफ था|आयोजक संस्था के उपाध्यक्ष जिलाजीत यादव के आयोजन की जितनी तारीफ की जाय कम होगी|मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षक सजनलाल यादव जी की गरिमामय उपस्थिति आयोजन की गरिमा बढ़ा रही थी|

इस कजरी महोत्सव को अपनी कजरी और सावनी गीतों से लवरेज कर थे पं."आत्मिक"श्रीधर मिश्र,ताज मोहम्मद सिद्दीकी,लालबहादुर यादव"कमल",डॉ प्रमोद पल्लवित,माता प्रसाद शर्मा,कल्पेश यादव,शारदा प्रसाद दूबे"शरदचंद्र",हौंसिला प्रसाद"अन्वेषी"आनंद पाण्डेय"केवल", जिलाजीत यादव,तकनीक का उपयोग कर नालासोपारा से अपनी कजरी के साथ पं.जमदग्निपुरी व मीरा रोड से मोतीलाल बजाज जी सभागार में उपस्थित हो आयोजन को सफल बनाये|श्रोताओं ने आयोजन का भरपूर आनंद लिया केवल आनंद के साथ|

अध्यक्षीय भाषण में अन्वेषी जी ने विलुप्त होती जा रही विधाओं पर संस्था के पुनर्जागरण अभियान की सराहना की|आयोजक जिलाजीत यादव को साधुवाद दिये|और कजरी प्रस्तुत करने वाले कवियों का उत्साहवर्धन भी किये|संस्था के सचिव प्रा. अंजनी कुमार द्विवेदी"अनमोल" जी के चाचा स्व.जनार्दन द्विवेदी जी जो विगत दिनों परिवार को अचानक रोता विलखता छोड़कर गोलोक वासी हो गये|उनकी आत्मा की शांति के लिए उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की व भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया|अंत में आयोजक जिलाजीत यादव जी ने सभी का आभार प्रकट किया|

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : पूर्वांचल हॉस्पिटल की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


*#8th_Anniversary_of_NayaSabera  :  गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर जौनपुर के इतिहास विभाग के प्रो. डॉ. राकेश कुमार यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को  आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork*
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera : Age Institute Jaiswal Bhavan Jogiyapur Jaunpur की तरफ से नया सबेरा परिवार को 8वीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें