JaunpurNews : जौनपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक किशोर कुमार चौबे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने धारा 19(2), 109, 308(5), 126(2), 115(2), 352, 351(3) बी.एन.एस से सम्बन्धित वांछित उमेश गौंड पुत्र स्व0 करूणापति गौंड निवासी सैदनपुर थाना लाइन बाजार को सैदनपुर हाइवे से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद चालान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक किशोर कुमार चौबे, उ0नि0 अनिल यादव, हे0का0 मनीष सिंह का0 विश्वास यादव शामिल रहे।
- पुलिस ने 3 पुलिसकर्मियों के खिलाफ दर्ज कराया है मुकदमा
न्यायालय सुरक्षा प्रभारी अमित सिंह, आरोपी को पेशी पर ले जाने वाले आरक्षी रामभरोस सिंह एवं इतने बड़े शूटर को पेशी पर ले जाने के लिए मात्र एक पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाने वाले लाकप के मुंशी मुख्य आरक्षी समरजीत तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
- चार आरोपित थे मुकदमे में
इस हत्याकाण्ड से मात्र एक आरोपित उमेश गौड़ जमानत पर छूटा था। शेष 3 जेल में थे। घटना वाले दिन उमेश गौड़ भी न्यायालय आया था और पत्रावली पर हस्ताक्षर किया था। पुलिस मुख्य फरार आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई। जमानत पर छूटे आरोपी को मास्टरमाइंड बताकर गिरफ्तार कर लिया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News