#JaunpurNews : विद्यार्थियों को समग्र विकास के अवसर देगा विभागः प्रो. सौरभ पाल | #NayaSaveraNetwork
- प्रोडक्शन पॉलीटेक्निक पाठ्यक्रम में रोजगार के अवसरः प्रो. संदीप सिंह
- मैकेनिकल इंजीनियरिंग के नवप्रवेशित छात्रों का दीक्षारंभ कार्यक्रम प्रारंभ
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में सत्र 2024-25 से प्रारंभ हो रहे नए पाठ्यक्रम डिप्लोमा (पॉलीटेक्निक) इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग (प्रोडक्शन) के दीक्षारंभ कार्यक्रम के पहले दिन का आयोजन मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के कांफ्रेंस हॉल में बुधवार को किया गया।
इस अवसर पर संकायाध्यक्ष प्रो सौरभ पाल ने विद्यार्थियों ने कहा कि यह गर्व और प्रसन्नता की बात है कि आप सभी हमारे पॉलिटेक्निक संस्थान में अपना शैक्षिक सफर शुरू कर रहे हैं। पॉलिटेक्निक इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग (प्रोडक्शन) का उद्देश्य केवल तकनीकी शिक्षा प्रदान करना नहीं है, बल्कि आपको एक समग्र विकास के अवसर देना भी है। आपका चयन इस प्रतिष्ठित संस्थान में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और मुझे पूरा विश्वास है कि आप अपने अध्ययन के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध रहेंगे तथा इसके साथ ही सह-पाठयक्रम गतिविधियों में भी भाग लेकर अपनी क्षमताओं को और विस्तारित करेंगे।
मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. डॉक्टर संदीप कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को बताया कि प्रोडक्शन में पॉलीटेक्निक पाठ्यक्रम छात्रों को उत्पादन प्रक्रिया की गहरी समझ प्रदान करता है, इससे विभिन्न निर्माण तकनीकों का ज्ञान मिलता है, जैसे कि कास्टिंग, फोर्जिंग, वेल्डिंग आदि। प्रोडक्शन पॉलीटेक्निक पाठ्यक्रम के बाद रोजगार के अवसर अधिक होते हैं, क्योंकि छात्रों को विशिष्ट कौशल और ज्ञान प्रदान किया जाता है।
उन्होंने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना प्रदान की। इस अवसर पर नवप्रवेशित छात्रों को प्रो. रजनीश भास्कर, प्रो. अशोक श्रीवास्तव, प्रो. संतोष कुमार, डॉ विक्रांत भटेजा, प्रो रवि प्रकाश, डॉ मनीष प्रताप सिंह , शिक्षकगढ़ डॉ. रामनारायण यादव, डॉ दीप प्रकाश सिंह, डॉ हेमंत कुमार सिंह, शशांक दुबे, हिमांशु तिवारी, अंकुश गौरव एवं अन्य शिक्षकों तथा तकनीकी कर्मचारियों श्री संतोष कुमार उपाध्याय, कृष्ण कुमार मिश्रा और राकेश कुमार से परिचित करवाया गया। इसके बाद छात्रों को पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रम संयोजक डॉ नवीन चौरसिया, सहसंयोजक सुबोध कुमार एवं मो रेहान द्वारा विभिन्न विभागों के प्रयोगशालाओं का भ्रमण भी कराया गया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News