#JaunpurNews : पुलिस अभिरक्षा से भाग गया कैदी, एसपी ने लिया तगड़ा एक्शन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सपा सभासद व प्लाटर बाला लखंदर हत्याकांड का आरोपी शुक्रवार को दीवानी न्यायालय से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। एसपी ने फरार आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित करके रवाना कर दिया है। बस स्टेशन, रेलवे स्टेशनों पर सघन तलाशी की जा रही है। एक फरवरी 2021 की रात करीब साढ़े 8 बजे अज्ञात बदमाशों ने सिटी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर एक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर सैदनपुर गांव के निवासी बाला लखन्दर यादव को मौत के घाट उतार दिया था। परिवार वालों की तहरीर पर पुलिस ने मड़ियाहूं के ब्लाक प्रमुख समेत 3 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू किया था।
जीआरपी पुलिस की जांच में बाला को मौत की नींद सुलाने वाला सैदनपुर गांव के निवासी ओमचंद्र गुप्ता उर्फ पवन, उमेश गौड़, मडियाहूं थाना क्षेत्र के रामपुरनद्दी गांव के निवासी रितेश सिंह और महाराष्ट्र के सोलापुर के जयदीप प्रकाश गायकवाड़ को 10 फरवरी 2021 को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था।
शुक्रवार को जयदीप को दीवानी न्यायालय में पेशी के लाया गया था, वहां से वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। मुल्जिम के भागने की खबर मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। एसपी डॉ अजयपाल शर्मा ने फरार आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित करके रवाना कर दिया है। बस स्टेशन, रेलवे स्टेशनों पर सघन तलाशी की जा रही है। इस परिप्रेक्ष्य में मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन पर मुंबई जाने वाली गोदान ट्रेन की तलाशी ली गई।
इस तरह की लापरवाही पर एसपी जौनपुर ने कार्रवाई करते हुए न्यायालय सुरक्षा प्रभारी अमित सिंह को निलंबित कर दिया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News