#JaunpurNews : परधानी रहेगी या जाएगी? 13 को होगा फैसला | #NayaSaveraNetwork
जौनपुर। जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी ने बताया कि श्रीमती मीनू सिंह पत्नी दिनेश सिंह व श्रीमती वीनू पाण्डेय पत्नी प्रमोद पाण्डेय, निवासी ग्राम बिरशादपुर, विकास खण्ड बक्शा द्वारा प्रधान ग्राम पंचायत बिरशादपुर विकास खण्ड बक्शा के विरूद्ध जांच कराये जाने के लिए प्रस्तुत शपथपत्र युक्त शिकायती प्रार्थना-पत्र 23 मई 2023 के क्रम में प्रकरण की अन्तिम जांच के लिए जिलाधिकारी, जिला मजिस्ट्रेट के आदेश द्वारा जिला विकास अधिकारी को अन्तिम जांच अधिकारी नामित किया गया है। उक्त प्रकरण की स्थलीय जांच 13 अगस्त 2024 को अपरान्ह् 2 बजे ग्राम पंचायत बिरशादपुर में पंचायत भवन पर उपस्थित होकर की जाएगी। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी बक्शा को निर्देशित किया कि 13 अगस्त 2024 को अपरान्ह 2 बजे ग्राम पंचायत बिरशादपुर में पंचायत भवन पर शिकायत से सम्बन्धित मूल अभिलेख, पत्रावलियों सहित प्रधान एवं सचिव ग्राम पंचायत-बिरशादपुर को अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर जांच कराने के लिए निर्देशित करना सुनिश्चित करें।