Jaunpur Bulletin : जौनपुर उत्तर प्रदेश की Top 15 खबरें, बस एक क्लिक पर | #NayaSaveraNetwork

Jaunpur Bulletin : जौनपुर उत्तर प्रदेश की Top 15 खबरें, बस एक क्लिक पर | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर समाचार : प्रेमिका की मां ने लड़की को भेजा रिश्तेदारी, प्रेमी ने मां को किया आग के हवाले

नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के बसिरहां गांव में गुरुवार भोर में प्रेमी ने प्रेमिका की मां पर केरोसिन डालकर जलाने की कोशिश की। पीड़िता के प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने आरोपित प्रेमी पर जान से मारने की कोशिश का मुकदमा पंजीकृत कर उसे हिरासत में ले लिया है। साथ ही पीड़िता की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलने पर एसपी डॉ अजयपाल शर्मा ने खुद मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गांव निवासी पविदा देवी घर पर अपनी छोटी पुत्री तथा पुत्र के साथ रहती हैं। उनके पति लालजी बिंद रोजी रोटी के सिलसिले में मुंबई रहते हैं। आरोप है कि मटियरा निवासी विनय उर्फ अंगद जिसका बसिरहां में ही ननिहाल है, उनकी पुत्री से रोजाना फोन पर बात करता था। कथित तौर पर एक बार घर में पकड़े जाने पर उसकी पिटाई भी हुई थी। पीड़िता ने आरोपित को हिदायत देते हुए पुत्री को रिश्तेदारी में भेज दिया था जो उसे नागवार लगी। 
इसी बात से नाराज़ आरोपित रात में पिछवाड़े से घर में घुसा और उसने सोते समय प्रविदा के ऊपर केरोसिन छिड़क दिया। अचानक अपने ऊपर पड़े केरोसिन के गंध से जब उनकी नींद खुली तो आरोपित उनके ऊपर जलती हुई माचिस की तीली डालकर भाग गया।  क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि पीड़िता पविदा देवी के प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित को हिरासत में ले लिया गया है। प्रथमदृष्टया मामला प्रेम प्रपंच का प्रतीत हो रहा है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

जौनपुर समाचार : राइस मिल में लटकता मिला संचालक का शव

नया सवेरा नेटवर्क
सिकरारा, जौनपुर। गुलजारगंज बाजार स्थित एक राइस मिल में गुरुवार को मिल के संचालक का शव पंखे पर रस्सी के सहारे लटकता मिलने से सनसनी फैल गई। आशंका जताई जा रही है कि मिल संचालक ने कर्ज के चलते आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। टेकारी (डिहिया) गांव निवासी राकेश सिंह 50 वर्ष का घर से महज 500 मीटर दूर गुलजारगंज बाजार में राइस मिल है। परिजनों ने बताया कि बुधवार को रोज की तरह रात में भोजन करने के बाद राकेश अपने राइस मिल पर चले गए। सुबह जब वे घर नहीं आए तो परिवार के लोग गुरुवार को सुबह लगभग 9 बजे उक्त राइस मिल पर पहुंच गए। देखा कि मिल के मुख्य द्वार पर लगा शटर आधा खुला था। अंदर जाकर देखा तो पंखे पर रस्सी के सहारे उनका शव लटक रहा था। बाजारवासियों के सहयोग से परिजन शव नीचे उतारकर सूचना पुलिस को दिया। परिजनों ने आशंका जता रहे हैं कि कहीं कर्ज के चलते उन्होंने यह कदम उठाया है। बताया कि वे कुछ दिनों से परेशान चल रहे थे। तगादा करने वाले लगातार कर्ज वापसी का दबाव बना रहे थे जिसके चलते यह कदम उठाने को वे मजबूर हो गए होंगे। घटना की सूचना मिलने पर मृतक की पत्नी पूर्णिमा सिंह व घर के अन्य सदस्य रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। मृतक के दो बेटी, एक बेटा है। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि छोटी बेटी कानपुर में पढ़ाई कर रही है, बेटा आकाश सिंह लखनऊ में पढ़ाई कर रहा है। मृतक के छोटे भाई राजेश सिंह की सूचना पर थाने के उपनिरीक्षक दद्दन सिंह मयफोर्स मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर थाने लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गए है।

जौनपुर समाचार : अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार वृद्ध की मौत

नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। क्षेत्र के औड़िहार मार्ग पर पुलिया के समीप गुरुवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ककरापार गांव निवासी 60 वर्षीय विद्यार्थी राम अपने घर से दवा लेने चंदवक आ रहे थे। औड़िहार मार्ग पर पुलिया के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई और मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया। पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाने में जुटी हुई है।

जौनपुर समाचार : आधा दर्जन छात्राओं को सिरदर्द सहित बुखार, मचा हड़कम्म

नया सवेरा नेटवर्क
सिरकोनी, जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के गयासपुर गांव में स्थित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका आश्रम पद्धति विद्यालय में कक्षा 6 से 12 तक की छात्राएं छात्रावास में रहकर अध्ययन करती हैं जिसमें आधा दर्जन छात्राओं को बुखार आने से विद्यालय प्रशासन परेशान हो गया। सभी का उपचार सीएससी नेहरूनगर कराया गया। छात्राओं के इलाज के बाद भी बुखार कम न होने पर सीएसी के डाक्टर ने सभी बच्चों को अच्छे उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
आधा दर्जन छात्राओं को सिरदर्द सहित बुखार, मचा हड़कम्म

जानकारी के अनुसार आश्रम पद्धति विद्यालय के अध्यापक रमाकांत ने बुधवार को सीएससी  पर फोन करके डॉक्टर से बताया कि दो छात्राओं को फीवर आ गया है। संदेश पाते ही   डा. रवि कुमार विद्यालय पहुंचकर छात्राओं को देखकर उन्हें आवश्यकता अनुसार दवा दिए। उसके बाद बृहस्पतिवार की सुबह विद्यालय से फोन आया कि अब इस समय विद्यालय में  आंचल 16 वर्ष, भारती 14 वर्ष, अंजली 16 वर्ष, ऋतु 17 वर्ष, अंजू 15 वर्ष, चांदनी 17 वर्ष को सर दर्द सहित तेज बुखार हो गया है। तब उन बच्चियों का सीएसी पर सीबीसी, मलेरिया, टाइफाइड का टेस्ट कराया गया। रिजल्ट नेगेटिव आया। बुखार 102 से 103 डिग्री के बीच सभी का उस समय नापने पर आया। उस समय डाक्टर ने बुखार कम करने का इंजेक्शन लगाने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
सीएससी के डा. रवि कुमार से दूरभाष पर हुई बात पर बताया कि बुधवार को विद्यालय के अध्यापक रमाकांत ने बताया कि दो छात्राओं को बुखार आ रहा है। उनके लिये दवा दे दीजिए। सूचना पर मैं विद्यालय पहुंचकर दवा देकर अस्पताल आ गया। आज फोन आया कि छः छात्राओं को बुखार हो गया है। चेक किया गया तो बुखार तेज था तो मैंने जांच कराया। रिपोर्ट भी निगेटिव रहा। कुछ जांच और होनी है जो वह सदर अस्पताल में होना है, इसलिए इन्हें सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

जौनपुर समाचार : तेज रफ्तार वाहन ने साइकिल सवार छात्राओं को मारी टक्कर, दोनों जख्मी

नया सवेरा नेटवर्क
धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के विथार गांव के पेट्रोल पंप के पास एक वाहन ने साइकिल से स्कूल जा रही दो छात्राओं को टक्कर मार दिया जिससे दोनों घायल हो गईं। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के विथार गांव की प्रतिभा एवं श्रेया भारती बगल के गांव के एक विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करती हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बुधवार की शाम को दोनों छात्राएं स्कूल की छुट्टी होने के बाद कोचिंग पढ़कर साइकिल से वापस घर आ रही थीं तभी जौनपुर शहर के तरफ से आ रही तेज रफ्तार वाहन ने प्रतिभा 15 वर्ष एवं श्रेया भारती 16 वर्ष निवासी विथार के साइकिल में जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर से दोनों सड़क पर गिर पड़ीं। दोनों के सिर और पैर में चोट आयी जिस पर जुटे स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी राजाराम द्विवेदी ने बताया कि घायल छात्रा प्रतिभा के परिजन द्वारा दी गई तहरीर पर वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

जौनपुर समाचार : दुकान का ताला तोड़कर नकदी एवं सामान की हुई चोरी

दुकान का ताला तोड़कर नकदी एवं सामान की हुई चोरी


नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थानान्तर्गत सरायमोहिउद्दीनपुर चौकी के निकट स्थित दुकान का ताला तोड़कर नकदी सहित अन्य सामान चोरी होने की घटना प्रकाश में आयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी सुनील पुत्र राम आसरे सरायमोहिउद्दीनपुर बाजार में दो निजी कमरा बनाकर उसी में दुकान किये हैं। बुधवार को वह दुकान बन्द कर घर भोजन करने चले गये थे और रात में वहीं सो गये। सुबह दुकान पर पहुंचते ही टूटा हुआ ताला देखकर वह अवाक रह गये। वह भीतर जाकर देखे तो अज्ञात चोर दुकान में रखा बैटरी इन्वर्टर, गैस सिलेंडर, चूल्हा, साउन्ड, मोबाइल 1500 नकदी सहित अन्य सामान चोरी कर लिए थे। पीड़ित द्वारा घटना की लिखित सूचना स्थानीय चौकी पर दी गई। सूचना पर चौकी प्रभारी विजय बहादुर सिंह द्वारा मौके पर पहुंचकर छानबीन की गयी।

जौनपुर समाचार : मान्यताविहीन विद्यालयों पर रोक लगाने में शिक्षा विभाग विफल

नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में दर्जनों मान्यताविहीन विद्यालय बेखौफ होकर संचालित किए जा रहे हैं। वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारी आंख मूंदे उसी रास्ते से आगे निकल जाते है। मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में कई ऐसी ग्रामसभाएं हैं जहां शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पूजा का चढ़ावा देकर मान्यताविहीन विद्यालय बिना किसी रोक-टोक के चलाए जा रहे हैं। ऐसे में बच्चों का भविष्य स्कूल के प्रबंधक से लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी की मिलीभगत से संकट मे झोंका जा रहा हैं। शासन द्वारा प्राथमिक विद्यालयों से जूनियर हाईस्कूलों मे अनेकों प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराये जाने के बावजूद अभिभावकों को झांसे में लेकर उनके बच्चों को इन मान्यता विहीन विद्यालयों के प्रबंधकों द्वारा चंगुल में फसा कर कई प्रकार से धन का दोहन किया जा रहा है।
आश्चर्य की बात तो यह है कि इन अमान्य विद्यालयों की सूचना लोगो द्वारा लिखित रूप में दिए जाने के बाद भी बेसिक शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। बताया जाता है कि इन मान्यताविहीन विद्यालयों के डग्गामार वाहनों के चालक भी लाइसेंसविहीन हैं तथा इन्हीं डग्गामार वाहनों में औसत से ज्यादा बच्चों को ले जाया जाता है जो एक बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है। समय रहते शिक्षा विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई तो शायद भविष्य में बड़ी घटना घट सकती है। किस क्षेत्र में कितने विद्यालय अमान्य होने के बाद भी संचालित किए जा रहे हैं, इसकी पूरी जानकारी खण्ड शिक्षा अधिकारी के पास रहती है।
विकास खण्ड में तथाकथित शिक्षा माफियाओं पर अंकुश लगाने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा० गोरखनाथ पटेल द्वारा डा० किरन पाण्डेय को सुजानगंज विकास खण्ड की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस पर वे रोक लगा पाने में सफल होगी अथवा पुरानी परम्परा को बहाल बनाये रखेगी, यह तो आने वाला समय बताएगा। फिलहाल सुजानगंज विकास खण्ड में मान्यताविहीन विद्यालय बेखौफ होकर संचालित किए जा रहे हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर खंड शिक्षा अधिकारी किरण पाण्डेय ने बताया कि बिना मान्यता के चल रहे सभी विद्यालयों को नोटिस दी जा चुकी है। वाहनों और उनके चालक की भी जांच की जा रही है।

जौनपुर समाचार : सिन्हा रोड पर जलभराव से लोगों में आक्रोश

सिन्हा रोड पर जलभराव से लोगों में आक्रोश


नया सवेरा नेटवर्क
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कस्बे के सबसे महत्वपूर्ण हाईवे से नगर को जोड़ने वाले पिच मार्ग सिन्हा रोड पर हल्की बारिश में भी डेढ़ सौ मीटर दूरी तक भारी जलभराव हो जा रहा है जिसके कारण मोहल्लेवासियों और राहगीरों में नगर पंचायत की उदासीनता को लेकर बेहद आक्रोश है। सिन्हा रोड के स्थानीय निवासियों ने बताया की बीते 8-9 महीनों से वह लोग बिना बरसात के ही नालियों के गंदे पानी के जल भराव से परेशान चल रहे थे। अब बारिश होने पर भारी जलभराव सड़क पर हो जा रहा है जिससे न सिर्फ़ लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है, बल्कि लोग भयभीत है कि ज्यादा बारिश होने पर लोगों के घरों में भी पानी घुस जाएगा।

सिन्हा रोड पर जलभराव से लोगों में आक्रोश

उधर नगर पंचायत अध्यक्ष संजय जायसवाल का कहना है कि लोगों ने नगर के मुख्य नाले पर मकान-दुकान बनाकर अतिक्रमण कर लिया है जिसके कारण पानी आगे नहीं निकल पा रहा है। क्षेत्रीय लोग स्थानीय प्रशासन के अलावा जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री पोर्टल तक पर इसकी शिकायत कर चुके हैं लेकिन महीनों पुरानी इस समस्या के समाधान के प्रति जिम्मेदार लापरवाह बने हुए हैं। गुरूवार को हुई भारी बारिश में कुछ लोगों के घरों में उनके घर की नालियों से ही सड़क का पानी अंदर घर में जाने लगा है। जिलाधिकारी रविन्द्र मांदड़ ने निवर्तमान उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया को बीते लोकसभा चुनाव से पूर्व ही इसके लिए विशेष रूप से निर्देश दिया था लेकिन फिर भी एक बार कायदे से नालियों की सफाई करके छोड़ देने के अलावा पानी निकासी की ठोस समस्या का निदान आज तक नहीं किया गया। क्षेत्रीय लोगों ने तत्काल कार्यवाही की मांग किया है।

जौनपुर समाचार : दो सूत्रीय मांगों को लेकर भाकियू ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष ने उपजिलाधिकारी राजेश कुमार को दो सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कहा कि मांगे पूरी न होने पर 21 अगस्त से धरने पर बैठने को लेकर होंगे बाध्य जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। यूनियन के जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि नहर में पानी न मिलने की वजह से सभी किसान परेशान हैं। नहर का पानी सभी माइनरों में पहुंचाया जाए।
उन्होंने कहा कि जिला उपाध्यक्ष रवि मिश्र व उनके भाइयों पर सरपतहां थानाध्यक्ष द्वारा शेषपुर गांव निवासी मंजू देवी पत्नी हरिश्चन्द्र से मिलकर मारपीट की। एक ही घटना में दी गई तहरीर पर दो बार अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज करना। यूनियन के जिलाध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के परिवार को परेशान करना गलत है। मांग में कहा कि एक ही घटना में कई बार दी गई तहरीर पर दर्ज किए गये मुकदमे को खत्म किया जाय, अन्यथा 21 अगस्त से तहसील परिसर में धरने पर बैठने को बाध्य होगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।
इस मौके पर जिला सचिव अशोक पाण्डेय, मंडल अध्यक्ष झिनकू सिंह, मनोज कुमार, बसन्ती देवी, रवि मिश्र, विवेक, अमित, अजय, राम भज बिंद समेत समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जौनपुर समाचार : उपचुनाव में कुसुम ने मारी बाजी

उपचुनाव में कुसुम ने मारी बाजी


नया सवेरा नेटवर्क
महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत कैलवल में हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य के उपचुनाव में कुसुम सिंह पत्नी चंद्रसेन सिंह बाजी मारकर 426 मत पाकर निर्वाचित घोषित हुईं। वहीं आरओ ने जीत का प्रमाण पत्र देकर क्षेत्र में विकास का करने की बधाई दिया। जानकारी के अनुसार उक्त ग्रामसभा महिला सीट आरक्षित हुई थी जहां पहले कुसुम सिंह की सास प्रेमा देवी क्षेत्र पंचायत सदस्य चुनी गई थीं। निधन हो जाने के बाद सीट खाली हो गई थी। वहीं तत्कालीन हुए उपचुनाव में बहू कुसुम सिंह ने बाजी मारकर एक बार फिर दबदबा बरकरार रखा। कुल 3 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे जिसमें इंदु तिवारी 241 प्राप्त कर दूसरे और मंजू तिवारी 10 मत प्राप्त कर तीसरे नंबर पर रहीं। वहीं कई मतपत्र रद्द हुए। इस अवसर पर एआरओ डा0 सचिन सिंह, केके पांडेय, प्रमुख पति व भाजपा नेता विनय सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

जौनपुर समाचार : आधा दर्जन बड़े बकाएदारों के कनेक्शन काटे

नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। विद्युत विभाग ने बिजली बिल का भुगतान न करने वाले बड़े बकाएदारों के खिलाफ गुरुवार को कस्बा में अभियान चलाया। इस दौरान आधा दर्जन बड़े बकाएदारों के कनेक्शन काट दिए गए। विभाग के इस अभियान से बिल बकाएदारों में हड़कंप मच गया। अधिशासी अभियंता संतोष कुमार मिश्र के नेतृत्व में टीम पहले मेन रोड पर और पुरानी बाजार में अभियान चलाया। बिल भुगतान न करने वाले बकाएदारों से बिल जमा करने के लिए आग्रह किया। चेतावनी दी कि एक हफ्ते में बिल जमा नहीं किया गया तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। लाइन मैन दयाराम ने बताया कि इस दौरान छह बड़े बकाएदारों के कनेक्शन काट दिए गए जबकि 1.80 लाख की वसूली की गई। टीम में अवर अभियंता संजय कुमार प्रजापति, लाइन मैन जावेद, सिराज शामिल रहे।

जौनपुर समाचार : 9 से 15 अगस्त तक पूविवि में होंगे कई आयोजन

नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में हर घर तिरंगा एवं काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ पर शताब्दी समारोह के आयोजन के संबंध में गुरुवार को कुलपति प्रो. वंदना सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई।
इस मौके पर कुलपति ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के बलिदानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए 13 से 15 अगस्त के बीच 'हर घर तिरंगा' अभियान मनाया जाएगा। विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के समस्त महाविद्यालय, सभी एन.एस.एस इकाइयां एवं रोवर्स रेंजर्स अपने संस्थानों में इसकी जागरूकता के लिए व्यापक अभियान चलाएं। इसका उद्देश्य प्रत्येक भारतीय के घर पर तिरंगा फहराकर देशभक्ति और एकता की भावना को सुदृढ़ करना है।
इसी क्रम में कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि हर घर तिरंगा एवं काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ पर शताब्दी समारोह का आयोजन पूरे देश में मनाया जा रहा है। इस वर्ष भी यह अभियान विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह हमें अपने स्वतंत्रता संग्राम के नायकों के बलिदान की याद दिलाता है।
हर घर तिरंगा के नोडल अधिकारी प्रो. मनोज मिश्र ने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन 100वीं वर्षगांठ 9 अगस्त को मनाई जा रही है। यह घटना भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में एक अमिट हस्ताक्षर है जिसका एकमात्र उद्देश्य सशक्त क्रांति के माध्यम से औपनिवेशिक सत्ता को उखाड़ फेंकना और संघीय गणतंत्र संयुक्त राज्य भारत की स्थापना करना था। राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. राज बहादुर यादव को निर्देशित किया गया कि स्वयंसेवकों को प्रेरित कर इस अभियान को सफल बनाएं। उच्च शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन के अनुसार पूरे प्रदेश में क्रांतिकारियों के सम्मान में विविध कार्यक्रमों को आयोजित किया जाना है।

9 से 15 अगस्त तक पूविवि में होंगे कई आयोजन


उक्त अवसर पर सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों एवं आम जन को भी काकोरी ट्रेन एक्शन के सन्दर्भ में जानकारी देते हुए क्रांतिकारियों के बलिदान को पुनः याद कराया जाएगा। विवि में 13 से 15 अगस्त तक "हर घर तिरंगा" कार्यक्रम के तहत विश्वविद्यालय के कार्यालयों, अमृत सरोवर और आवासीय परिसर पर तिरंगा लगाया जाएगा। इसके तहत विश्वविद्यालय में निबंध, लेख और भाषण प्रतियोगिता होगी। साथ ही विश्वविद्यालय औरआसपास में शहीदों के स्तंभ और प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उनके बलिदान से  विद्यार्थियों को परिचित कराया जाएगा।
इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक विनोद सिंह, उप कुलसचिवगण अमृत लाल, अजीत प्रताप  सिंह, बबिता सिंह, प्रो. प्रदीप कुमार, प्रो. सौरभ पाल, प्रो. प्रमोद यादव, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. प्रमोद यादव, डॉ. शशिकांत यादव, डॉ. लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, डॉ. पी.के. कौशिक, राजेंद्र सिंह, हेमंत श्रीवास्तव, संजय शर्मा, संजय सिंह, नीता गुप्ता, सुशील प्रजापति सहित अधीक्षकगण उपस्थित थे।

जौनपुर समाचार : 11 से 13 अगस्त को हर विधानसभा में भाजपा निकालेगी तिरंगा यात्रा

नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। भाजपा की सीहीपुर स्थित कार्यालय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री सुशील त्रिपाठी ने कहा कि कई वर्षों से बड़े ही हर्षोल्लास के साथ राष्ट्र की एकता एवं अखंडता के साथ संकल्प व प्रतिबद्धता के साथ स्वतंत्रता दिवस को हर घर तिरंगा और तिरंगा यात्रा सहित विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित करते चले आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के 112वें संस्करण में कहा कि 15 अगस्त का दिन अब दूर नहीं है। अब 15 अगस्त को घर-घर तिरंगा अभियान चला कर इस कार्य को पूर्ण करना पार्टी की प्राथमिकता है। पार्टी ने उत्तर प्रदेश में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन हर घर तिरंगा के संकल्प के साथ अभियान की विस्तृत कार्य योजना तैयार अभियान हेतु जिला स्तर पर 8 मार्च को कार्यशाला आयोजित की है। इसके साथ 8 और 9 अगस्त को मंडल स्तर पर बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें बूथ स्तर पर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के कार्य योजना पर चर्चा की जाएगी। पार्टी ने निर्णय लिया है कि 11, 12 व 13 अगस्त 2024 को प्रत्येक विधानसभा में तिरंगा यात्रा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बाइक रैली निकालेंगे। बड़ी संख्या में पार्टी की पदाधिकारी, कार्यकर्ता स्थानीय नागरिकों के साथ मोटर साइकिल से हाथों में तिरंगा लेकर तिरंगा यात्रा निकलेंगे। 12 से 14 अगस्त 2024 तक महापुरुषों की प्रतिमा एवं स्मारकों के आसपास स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम चलाया जाएगा। अमर बलिदानियों व महापुरुषों के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करके पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि कृतज्ञ नमन करेंगे।

जौनपुर समाचार : धूमधाम से मनेगा स्वतंत्रता दिवस समारोह, प्रशासन ने तैयार की रूपरेखा

धूमधाम से मनेगा स्वतंत्रता दिवस समारोह, प्रशासन ने तैयार की रूपरेखा


नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। स्वतंत्रता दिवस समारोह 2024 को धूमधाम से मनाए जाने के लिए जिलाधिकारी के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट इंद्र नन्दन सिंह ने बताया कि प्रातः 6.30 बजे क्रास कन्ट्री रेस कुत्तूपुर तिराहे से प्रारम्भ होकर स्टेडियम तक जायेगी। प्रातः 7.00 बजे से 8.00 बजे तक प्रभातफेरी होगी। समस्त सरकारी/अर्धसरकारी/गैर सरकारी कार्यालयों/भवनों पर ध्वजारोहण एवं अन्य कार्यक्रम, प्रत्येक ग्रामसभा एवं विकास खण्ड मुख्यालय पर भी ध्वजारोहण, तदोपरान्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को माल्यार्पण/सम्मान तथा वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जायेगा। महात्मा गांधी, डा. भीमराव अम्बेडकर, सरदार बल्लभ भाई पटेल आदि समस्त महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण प्रातः 10.00 बजे से शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण तदोपरान्त मध्यान्ह तक शिक्षण संस्थाओं में खेल-कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। प्रातः 11.00 बजे से मलिन बस्ती मतापुर में स्वास्थ्य परीक्षण का कार्यक्रम व पूर्व से सभी मलिन बस्तियों व अन्य समस्त सार्वजनिक स्थानों पर पूर्ण रूप से साफ-सफाई व चूने आदि का छिड़काव होगा। सायं 6.00 बजे टाउन हाल, नगर पालिका परिषद में जनसभा का आयोजन, स्वतंत्रता आन्दोलन की स्मृति से सम्बन्धित व्याख्यान, 14, 15, 16 अगस्त की रात्रि में समस्त सरकारी कार्यालय एवं शाहीपुल पर प्रकाश कराने का कार्यक्रम, 14 व 15 अगस्त को समस्त शहीद स्मारकों, शहीद स्तम्भों पर साफ-सफाई एवं माल्यार्पण का कार्यक्रम किया जाएगा। बैठक में वरिष्ठ कोषाधिकारी उमाशंकर, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल, जिला विद्यालय निरीक्षक, ईओ नगर पालिका सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जौनपुर समाचार : ऐतिहासिक अलम नौचन्दी एवं जुलूस-ए-अमारी में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। पूर्वांचल का प्रसिद्ध अलम नौंचदी जुलूस-ए-अमारी का जुलूस लगातार 84वें साल में एक बार फिर से शहर के बाजार भुआ स्थित इमाम बारगाह स्व. मीर बहादुर अली दालान से उठा। आयोजन समिति के अध्यक्ष सैयद अलमदार हुसैन की अध्यक्षता में उठे इस जुलूस में भारी संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। इस जुलूस में उठने वाला अलम 84 साल पहले जौनपुर में फैली प्लेग बीमारी को खत्म करने के लिए उठाया गया था जिसके बाद से लोगों को निजात मिली और फिर ये अलम लगातार उठाया जाने लगा। गुरुवार को जब ये जुलूस उठा तो खराब मौसम के बावजूद न सिर्फ शहर से बल्कि, ग्रामीण इलाकों और पूर्वांचल के अलग-अलग जिलों से जायरीन ने हिस्सा लिया।
मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन के भाई हजरत अब्बास की याद में उठने वाले इस जुलूस की मजलिस को शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद नक़वी ने पढ़ी। उन्होंने सबसे पहले तो कहा कि हजरत अब्बास जैसा सेनापति पूरी दुनिया में कोई दूसरा नहीं है। वह इमाम हुसैन के 72 लोगों के छोटे से लश्कर के सेनापति थे। वह बेहद ही बहादुर थे लेकिन उन्हें जंग की इजाजत नहीं मिली थी, अन्यथा कर्बला की जंग का नक्शा बदल जाता। जब वह 3 दिन के भूखे-प्यासे बच्चों के लिए बिना तलवार पानी लेने के लिए नदी किनारे गए तो उन्हें लाखों की यजीदी फौज ने शहीद कर दिया।
ऐतिहासिक अलम नौचन्दी एवं जुलूस-ए-अमारी में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब


मौलाना ने जब हजरत अब्बास के इन वाकियों को सुनाया तो वहां मौजूदा हजारों की तादाद में पुरुष, महिलाएं और बच्चे रोने-बिलखने लगे। हर तरफ चीख-पुकार गूंज उठी। हर किसी की आंखों में आंसू थे। मजिलस के बाद अलम और दुलदुल बरामद हुआ। इससे पहले गौहर अली जैदी ने सोजखानी की। फिर मगरबैन की नमाज मौलाना सफ़दर हुसैन जैदी ने पढ़ाई। इसके बाद शिया कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल मोहम्मद हसन ने तक़रीर की तो अमारियां जुलूस में शामिल हुईं। अंजुमन अजादारिया बारादुअरिया के नेतृत्व में शहर की सभी अंजुमनों ने नौहा मातम किया। जुलूस जब पान दरीबा रोड स्थित मीरघर पहुंचा तो एक तकरीर डॉ. क़मर अब्बास ने की। जुलूस पांचो शिवाला, छतरी घाट होता हुआ बेगमगंज सदर इमाम बारगाह पहुंचा जहां आखिरी तकरीर बेलाल हसनैन ने की। इसी के साथ जुलूस खत्म हुआ। जुलूस कमेटी के सचिव भाजपा नेता एडवोकेट शहंशाह हुसैन रिजवी ने सभी का आभार व्यक्त किया। जुलूस में दिलदार हुसैन, सरदार हुसैन सहित उनकी टीम शामिल रही।



#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : राष्ट्रीय लोकदल के नेता मिर्जा जावेद सुल्तान की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : पूर्वांचल हॉस्पिटल की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


*#8th_Anniversary_of_NayaSabera  :  गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर जौनपुर के इतिहास विभाग के प्रो. डॉ. राकेश कुमार यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को  आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork*
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera : Age Institute Jaiswal Bhavan Jogiyapur Jaunpur की तरफ से नया सबेरा परिवार को 8वीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह टोनी की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जौनपुर के जिलाध्यक्ष अमित सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) के प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : जिले के वरिष्ठ डॉक्टर हरिनाथ यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष अर्चना सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ डोभी के अध्यक्ष आलोक सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : जौनपुर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : पूर्वांचल के वरिष्ठ आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : माउंट लिट्रा जी स्कूल के डायरेक्टर अरविंद सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad



#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ जौनपुर के पूर्व अध्यक्ष विजय सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : जौनपुर की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : प्रज्ञा फीलिंग स्टेशन और प्रज्ञा एसोसिएट्स के प्रो. अजय कुमार सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : प्रशस्य जेम्स के डायरेक्टर संदीप पाण्डेय की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : पत्रकार आरिफ अंसारी की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : कंपोजिट विद्यालय पंचहटिया धर्मापुर की प्रधानाध्यापक अर्चना रानी की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राज यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : मां मूर्ति ग्रुप ऑफ प्लांटेशंस के संस्थापक अध्यक्ष शैलेंद्र निषाद की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : शाहगंज सोंधी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत अधिकारी नरेंद्र कुमार की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : एलआईसी के अभिकर्ता विनोद यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : अपना दल एस के व्यापार मंडल के मंडल अध्यक्ष अनुज विक्रम सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : सखी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट जौनपुर के जिलाध्यक्ष तेरस यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : मिर्च मसाला रेस्टोरेंट रोडवेज तिराहा जौनपुर के डायरेक्टर डॉ. अजय सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad



#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष मैनेजमेंट गुरु अनिल यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


*KALYAN JEWELLERS | FLAT 25% OFF ON MAKING CHARGES ON ALL PRODUCTS | KALYAN SPECIAL GOLD RATE | JAUNPUR-Umarpur, Polytechnic Chauraha, Sadar, Beside Sankar Eye Hospital. Ph: 7522801233 | OPEN ON ALL DAYS | FOR MORE DETAILS CONTACT US ON TOLL FREE NUMBER: 1800 425 7333 | WWW.KALYANJEWELLERS.NET | FOLLOW US ON BUY ONLINE @ WWW.CANDERE.COM | FOR FRANCHISE ENQUIRIES WRITE TO FRANCHISEE. ENQUIRY@KALYANJEWELLERS.NET | T&C Apply. Limited peri period offer.  | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*ASGI JAUNPUR | ADI SHANKARACHARYA GURUKUL INSTITUTE | Academy for IIT- JEE & NEET | ADMISSION OPEN - Std. 9th & 10th | Std. 11th & 12th (Science) CBSE Board | Special Focus on IIT-JEE & NEET FACULTIES FROM KOTA | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Ad


तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : राष्ट्रीय लोकदल के नेता मिर्जा जावेद सुल्तान की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


news,nbc news now,latest news,breaking news,hindi news,news live,live news,db news,bollywood news latest,hindi news live,news7,world news,news today,news india,news portal,news aaj tak,srk news,nbc news,top 10 bollywood news,local news,hindi news bulletin,nepali news,top 15,news of the day,bollywood news,news from nepal,us news,salman khan news,unreported news,shahrukh khan news,nepal cricket news,supreme court news


नया सबेरा का चैनल JOIN करें