Jaunpur Bulletin : जौनपुर उत्तर प्रदेश की अभी-अभी की खबरें | #NayaSaveraNetwork
जांच में पहुंचे खाद्य पूर्ति अधिकारी, राशन की दुकान हुआ स्थानान्तरण, एक माह का राशन गायब
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के काजी शाहपुर व जौकाबाद के ग्रामीणों को जुलाई माह से राशन नही दिया जा रहा था, कार्डधारकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कोटेदार राम आधार पासवान माह जुलाई से खाद्यान्न वितरण नहीं कर रहे हैं। नेटवर्क का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि पहले जल्द से जल्द अंगूठा लगवा ले फिर राशन देंगे। अंगूठा लगा लिया गया लेकिन अगस्त महीना आ जाने के बाद भी कोटेदार ने राशन नहीं दिया। ग्रामीणों के द्वारा जब हंगामा किया गया तो कोटेदार दुकान बंद कर फरार हो गया। इसकी लिखित शिकायत ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी व खाद्यपूर्ती अधिकारी को देते हुये बताया कि राशन नहीं दिया जा रहा है।
खाद्य पूर्ति अधिकारी अंशु सिंह ने जांच पड़ताल के बाद कार्यवाही करने का आश्वासन दिया जिसके क्रम में सोमवार 5 अगस्त को टीम गठित करके ग्राम पंचायत अधिकारी नेहा गौतम, ग्राम प्रधान व ग्रामीणों के समक्ष खाद्य पूर्ति अधिकारी ने जांच पड़ताल करते हुये लोगों के बयान दर्ज किए। ग्राम प्रधान इंद्रेश यादव ने बताया कि लगभग 60 कुंटल का खाद्यान्न स्टाक में नहीं था। एक माह का राशन ग्रामीणों को नहीं वितरण किया गया है। जाँच के बाद खाद्य पूर्ति अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या को देखते हुये जमालुद्दीनपुर ग्रामसभा के कोटेदार विष्णु यादव के यहां कोटा ट्रांसफर कर दिया गया है। अब ग्रामीण वहाँ से राशन प्राप्त कर सकते हैं। अधिकारी ने कहा कि जांच प्रक्रिया पूरी कर उच्चधिकारी को भेजा जाएगा। इसके बाद आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
बाइक सवार पेंटर पर अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से किया हमला
- पुलिस घायल का मेडिकल कराकर दो अज्ञातों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी
नया सवेरा नेटवर्क
धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मापुर बाजार में रविवार की देर रात बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने बाइक से जा रहे एक पेंटर के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे पेंटर गंभीर रूप से घायल हो गया।
बता दें कि रविवार की देर रात गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मापुर गांव निवासी काशीनाथ सरोज सरैयां मोड़ पर किसी काम से गए हुए थे। सरैयां मोड़ से वापस घर लौट रहा था तभी रात के लगभग पौने 10 बजे जौनपुर-केराकत हाईवे पर गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मापुर बाजार के पोखरा के पास अचानक एक बाइक से दो अज्ञात बदमाश आए और बाइक से घर जा रहे पेंटर काशीनाथ सरोज के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे पेंटर काशी नाथ सरोज (45 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया। काशी नाथ के सर में गंभीर चोट आई।
घायल ने तत्काल घटना की सूचना डायल 112 पुलिस पर दिया। मौके पर डायल 112 एवं थाने की पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सीएचसी चोरसंड भिजवाया तथा काफी देर तक जांच पड़ताल में जुटी रही। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी ने बताया कि रात में ही घायल व्यक्ति को मेडिकल करवा दिया गया था। प्राप्त तहरीर पर दो अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। छानबीन की जा रही है।
बाइक की टक्कर से छात्रा घायल, हालत नाजुक
नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के गोरारी बाजार के पास सोमवार की दोपहर बाइक की चपेट में आने से कक्षा नौ की छात्रा घायल हो गई। उपचार के लिए उसे नगर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां हालत गंभीर देख डाक्टरों ने रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के बद्दोपुर गांव निवासी करीना यादव 23 वर्ष पुत्री जयसिंह खेतासराय के एक गर्ल्स इंटर कालेज में कक्षा नौ की छात्रा है। दोपहर स्कूल से छुट्टी होने के बाद वह साइकिल से घर जा रही थी। गोरारी बाजार के पास एक बाइक ने उसे टक्कर मार दी।
डीजे के साथ नगर में निकाली गयी शोभायात्रा, धाम को निकला कांवरियों का जत्था
- शोभायात्रा में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़
नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय नगर में बाबा बर्फानी ग्रुप की तरफ़ से भगवान शिव का विशाल शोभा यात्रा निकाला गया। पूरे क़स्बे का भ्रमण कर कांवरियों का जत्था बेलवाई धाम के लिए रवाना हुआ। डीजे एवं भक्तों के बोल बम के नारों से पूरा क़स्बा गूंज उठा। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस मुस्तैद रही। शोभायात्रा का आरंम्भ आरती पूजन के साथ किया गया। यात्रा संकट मोचन मंदिर से प्रारंभ हुई। पुरानी बाज़ार, पंजाब नेशनल बैंक तथा मुख्य मार्ग होते हुए काली मंदिर पहुँचकर समाप्त हो गई। शिव भक्त बेलवाई धाम सुल्तानपुर के प्रस्थान किये। कार्यक्रम आयोजक विवेक मोदनवाल और राविन्स गुप्ता विक्की रहे। शोभायात्रा में मनीष गुप्ता धर्मरक्षक, संजय विश्वकर्मा, अनिल प्रजापति, शान्तिभूषण मिश्र, धर्मचंद गुप्ता, गजेन्द्र पांडेय, अमलेंद्र गुप्ता, राहुल बरनवाल, आदर्श श्रीवास्तव, सचिन सेठ समेत तमाम लोग शामिल रहे।
सावन के तृतीय सोमवार को शिवभक्तों ने किया जलाभिषेक
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर से सटे बिलवाई धाम भक्तों ने शिवालयों पर जल चढ़ाये। मंदिर के महंत तेज बहादुर गिरी ने कहा कि भोले बाबा की महिमा अपरंपार है। सभी भक्तों की आस्था है। महंत सुभाष गिरी पवन गिरी सुरेश गिरी ने सभी भक्तों ने प्रसाद वितरित किया। सभी भक्तों ने हनुमान जी के भी दर्शन पूजन भी किये।
शोकसभा करके अर्पित की गयी विनम्र श्रद्धांजलि
- युवा समाजसेवी की सड़क दुर्घटना में मौत से क्षेत्र में दौड़ी शोक की लहर
नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकला, जौनपुर। साधन सहकारी समिति पट्टीनरेन्दपुर में सोमवार को पूर्व प्रधान अखिलेश सिंह के नेतृत्व में शोकसभा करके सड़क दुर्घटना में मृत समाजसेवी युवक को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। सभी ने दो मिनट का मौन रख पुण्यात्मा के स्वर्गवासी होने की कामना की। समाजसेवा के क्षेत्र में उनके योगदान को याद किया गया।
बता दें कि बीते शनिवार को स्थानीय गॉव अमावा कला गॉव के दूबान बस्ती के पास पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर करौंदी कला ब्लॉक के रामपुर दूबायल गॉव निवासी समाजसेवी युवक प्रिंस सिंह (30 वर्ष) पुत्र हरिओम सिंह एक अज्ञात अनियंत्रित वाहन की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गए थे जिनका उपचार जिला मुख्यालय के एक निजी चिकित्सालय में चल रहा था। इलाज के दौरान ही प्रिंस ने कुछ ही देर बाद दम तोड़ दिया। जवान बेटे की मौत की मनहूस खबर सुन स्वजनों समेत पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गयी।
अंतिम दर्शन हेतु शव को उनके पैतृक गॉव लाया गया जहां शोक संवेदना जताने वालों का तांता लगा रहा। स्वजनों के करूण क्रंदन सुन मौजूद लोगों की आंखे भर आयी। उनके पार्थिव देह का अंतिम संस्कार आदि गंगा गोमती के तट के इमिलिया घाट पर हुआ। श्रद्धांजलि देने वालों में पूर्व प्रधान अखिलेश सिंह दसगरपारा, अरविंद सिंह, पप्पू सिंह, राधेश्याम सिंह नेता, जगदम्बा सिंह, रणविजय सिंह, संतोष सिंह, रामजनम सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
निषाद पार्टी के नगर अध्यक्ष ने मनाया मित्रता दिवस
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के शाही पुल के पास गोपी घाट पर निषाद पार्टी के नगर अध्यक्ष आशीष निषाद ने मित्रों के साथ केक काटकर मित्रता दिवस मनाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दोस्ती न केवल एक शब्द है, बल्कि यह एक प्यार, भरोसा और ताकत है। यही वह रिश्ता है जिसकी न कोई जाति और न ही कोई धर्म होता है। इस रिश्ते को बिना किसी लोभ के दिल से निभाया जाता है।
इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष गौतम निषाद, उपाध्यक्ष दीपक निषाद, महासचिव अरविंद निषाद, सचिव पिंटू निषाद, पुष्पेंद्र निषाद पुष्कर, प्रदीप निषाद, अमित पाल, पवन निषाद, राहुल निषाद, अमित निषाद, रंजीत निषाद, अजय निषाद जिला महासचिव, प्रभाकर निषाद, दीपेश निषाद, सूरज निषाद, पवन निषाद, शिवपूजन निषाद, अर्जुन निषाद, रवि निषाद, दिवाकर निषाद आदि उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News