BREAKING

Jaunpur Bulletin : जौनपुर की 10 खबरें, बस एक क्लिक पर | #NayaSaveraNetwork

Jaunpur Bulletin : जौनपुर की 10 खबरें, बस एक क्लिक पर | #NayaSaveraNetwork
Jaunpur Bulletin : जौनपुर की 10 खबरें, बस एक क्लिक पर | #NayaSaveraNetwork 


जौनपुर समाचार : बह गयी सड़क, राहगीरों की राह में रोड़ा

बह गयी सड़क, राहगीरों की राह में रोड़ा

नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के धनेजा गांव में शुक्रवार को दोपहर में बरसात के कारण सई नदी पुल पर जाने वाली सड़क टूटकर बह गई। सड़क टूटकर बहने से राहगीरों को आवागमन में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि उक्त गांव में सई नदी पुल पर यह सड़क जाती है। शुक्रवार को दोपहर में बारिश होते ही सड़क पूरी तरह से टूटकर बह गयी जिसके चलते इस सड़क पर आने-जाने वाले आम जनमानस को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस सड़क से आवागमन करने वाले राहगीरों ने बताया कि भ्रष्टाचार के कारण सड़क की गुणवत्ता ठीक न होने के कारण ही इस प्रकार का कारनामा हुआ है। सई नदी पुल का पहुॅच मार्ग सड़क बरसात के कारण टूटकर बह जाना लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

जौनपुर समाचार : ट्रेन की चपेट में आने से युवक की हुई मौत

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की हुई मौत


नया सवेरा नेटवर्क
सरायख्वाजा, जौनपुर। वाराणसी-फैजाबाद रेल प्रखंड पर सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के बहाउद्दीनपुर गांव के पास युवक की ट्रेन से कट कर मौत हो गई। परिजनों को जानकारी मिलते ही कोहराम मच गया। लोगों ने पहुंचकर इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की हुई मौत

बता दें कि बहाउद्दीनपुर गांव निवासी राम नयन पुत्र निखिल कुमार 16 वर्ष जौनपुर वाराणसी फैजाबाद रेल प्रखंड बहाउद्दीनपुर गांव निवासी मोबाइल पर बात करते समय ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौके पर मौत हो गई। गांव के ही बच्चों ने बगल में बकरी चरा रहे थे। ट्रेन आते समय जोर जोर से चिल्लाने लगे लेकिन आवाज इतनी तेज थी कि बच्चों की आवाज सुनाई नहीं दी और ट्रेन से कटकर मौत हो गई। बकरी चरा रहे बच्चों ने इसकी जानकारी परिजनों को दिया। सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। लोग पहुंचकर शव को उठाकर घर ले आये। सूचना मिलने पर जीआरपी, आरपीएफ पुलिस व सरायख्वाजा थाना क्षेत्र की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


जौनपुर समाचार : सर्पदंश से महिला की गयी जान

नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के जुनेदपुर गांव में सर्पदंश से महिला की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार गुरूवार की रात उक्त गांव निवासी मनोज की पत्नी बिन्दू (32) भोजन करने बाद रात में घर के भीतर सो रही थी। सोते समय विषधर ने उसे डस लिया।सर्पदंश की जानकारी मिलते ही परिजन उपचार हेतु अस्पताल ले गये जहां उपचार के दौरान शनिवार को उसने दम तोड़ दिया। मौत की खबर लगते हीं परिवार में कोहराम मच गया।मृतका दो बच्चों की मां थी। उसके मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है।


जौनपुर समाचार : लड़की भगा ले गए तीन युवक!

नया सवेरा नेटवर्क
धर्मापुर, जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव के एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री को गांव के ही 3 युवकों द्वारा भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दिया। इस पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 3 युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दिया। मालूम हो कि जफराबाद थाना क्षेत्र के इमलो पांडेय पट्टी गांव निवासी जगन्नाथ बिन्द ने थाने पर तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि उसी गांव के तुशाल बिन्द सहित उसके दो अन्य साथी मिलकर उसकी 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसाकर बीते 29 जुलाई को भगा ले गये हैं। इस पर जगन्नाथ द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही तुशाल, धीरजी एवं चिंटू के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही उक्त किशोरी को बरामद करने के लिए पुलिस प्रयास भी कर रही है। वहीं किशोरी के पिता जगन्नाथ को यह भी डर सता रहा कि कहीं उसकी पुत्री के साथ तीनों कोई घटना न कर दें? इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी जफराबाद जय प्रकाश यादव ने बताया कि किशोरी के पिता द्वारा दी गई तहरीर पर 3 युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही किशोरी को सुरक्षित बरामद कर लिया जाएगा। साथ ही उसे भगा ले जाने वालों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


जौनपुर समाचार : कबड्डी प्रतियोगिता : रामनगर की टीम बनी विजेता

नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में ’’काकोरी ट्रेन एक्शन-2024’’ के शताब्दी अवसर पर प्रत्येक जनपद में प्रचलित खेल का कोई एक खेल कराये जाने के क्रम में जनपद के इन्दिरा गांधी स्पोटर््स स्टेडियम सिद्दीकपुर में जनपदस्तरीय 16 वर्षीय बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिंह ने जिनका क्रीड़ा अधिकारी डॉ0 अतुल सिन्हा ने बैज लगाकर स्वागत किया। सचिव जिला कबड्डी संघ रवि प्रकाश यादव ने अंगवस्त्रम प्रदान करके मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। वहीं नगर मजिस्ट्रेट खिलाड़ियों को खेल के प्रति समर्पित होने के साथ ही अपनी पढ़ाई पर भी ध्यान देने का उल्लेख करते हुए कहा कि ’’स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ्य मस्तिष्क का विकास होता है।’’ समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि रामदुलार यादव खण्ड विकास अधिकारी करंजाकला रहे जिन्होंने प्रतियोगिता की समाप्ति पर विजेता एवं उप विजेता टीम के साथ उपस्थित समस्त निर्णायकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में जनपद की कुल 6 टीमों ने प्रतिभाग किया।

कबड्डी प्रतियोगिता : रामनगर की टीम बनी विजेता


पहला मैच मेंहदीगंज मड़ियाहॅू बनाम भोपतपुर के मध्य हुआ जिसमें मेंहदीगंज की टीम ने 45-40 से भोपतपुर को पराजित किया। दूसरा मैच स्टेडियम ’’ए’’ व स्टेडियम ’’बी’’ के मध्य खेला गया जिसमें स्टेडियम ’’ए’’ की टीम 21-19 से विजेता रही। तीसरा मैच सीएमएम स्कूल जौनपुर व मेंहदीगंज मड़ियाहॅू के मध्य खेला गया जिसमें मेंहदीगंज 49-29 से विजेता रही। चौथा मैच स्टेडियम ’’ए’’ व रामनगर के मध्य हुआ जिसमें रामनगर की टीम 33-21 से विजेता रही। तृतीय स्थान के लिए सी0एम0एम0 स्कूल, जौनपुर व स्टेडियम ’’ए’’ के मध्य खेला गया जिसमें 24-21 सीएमएम की टीम विजेता रही। फाइनल मैच मेंहदीगंज व रामनगर के मध्य खेला गया जिसमें 35-29 से रामनगर की टीम विजेता रही। रामनगर की टीम की तरफ से अनुज सरोज ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभायी। मेंहदीगंज की तरफ से साहिल कनौजिया ने सराहनीय प्रदर्शन किया। तीसरे स्थान पर आने वाली टीम सीएमएम स्कूल की तरफ से लकी यादव व आयुष पाल ने अपने खेल प्रदर्शन से खेलप्रेमियों का दिल जीत लिया। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।


जौनपुर समाचार : सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति ने बैठक में दिये आवश्यक निर्देश

सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति ने बैठक में दिये आवश्यक निर्देश

नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। उत्तर प्रदेश विधान मंडल की सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति 2022-23 की द्वितीय उपसमिति की बैठक शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। समिति के अध्यक्ष व सदस्यों ने जनपद में विभिन्न सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो की परिधि में आने वाले निगमो/उपक्रमों से संबंधित कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराए जाने वाले कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की। समिति की अध्यक्ष सरिता भदौरिया, सदस्य डॉ. अवधेश सिंह, माधवेंद्र प्रताप सिंह ने आवास विकास परिषद की परियोजनाओं की समीक्षा करते हुये मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम को एक समिति का गठन करते हुए सारे कार्यों की गुणवत्ता की जाँच कराते हुए कार्य में तेजी लाए जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने निर्देश दिया कि जब भी किसी परियोजना में छत ढलाई सहित अन्य महत्वपूर्ण निर्माण कार्य हो, उस दौरान सम्बंधित कार्यदाई संस्थाओं के जेई अवश्य मौजूद रहे। महत्वपूर्ण निर्माण बिंदुओं/स्टेप्स की वीडियोग्राफी भी कराई जाय। समिति द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत, मड़ियाहूं, महाराजगंज, सुइथाकला में 50 बेड के अस्पताल के निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली गई। जल निगम नगरीय के कार्यो की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि पाइप लाइन बिछाने में किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं होनी चाहिए। डीपीआर में स्वीकृत मानक के अनुरूप उच्च गुणवत्ता की पाइपलाइन बिछाई जाय। जिन सड़कों को तोड़ा दिया जा रहा है, उन्हें गुणवत्तापरक रेस्टोरेशन कर दिया जाय।
जल निगम ग्रामीण द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा के दौरान एक्स०ई०एन० जल निगम ग्रामीण ने बताया कि 93 गांव में हर घर नल योजना से संबंधित कार्य पूर्ण हो चुका है और नियमित रूप से पानी की सप्लाई की जा रही है। जिन गांवों में हर घर नल योजना के तहत कार्य कराए जा रहे हैं, पाइप पेयजल योजनाओं हेतु जो भी सड़के खोदी जा रही हैं, उसका उसी दिन रेस्टोरेशन कर दिया जाय, ताकि आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इस प्रकार की कोई भी शिकायत ग्रामीण स्तर से नहीं होनी चाहिए तथा पूर्ण कराए गए कार्यों के ग्रामों की सूची उपलब्ध कराए जाने के निर्देश भी दिये गये।
इसी क्रम में कार्यदायी संस्था सीएनडीएस यूनिट 37 द्वारा कराए जा रहे सभी कार्यों की समीक्षा की गई। पर्याप्त मात्रा में फंड के बावजूद भी रिकॉर्ड रूम न्यायालय के निर्माण में देरी हुई है, इस पर मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि एक कमेटी बनाकर सीएनडीएस के सभी कार्यों की जांच कर समिति को रिपोर्ट दे और कार्यों में तेजी लायें। इसके साथ ही गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय। एक्स०ई०एन० पीडब्ल्यूडी भवन खंड वाराणसी को निर्देशित किया कि जिला कारागार के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द शुरू कराया जाय।
विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि जगह चिन्हित कर लटके हुए तार ठीक कराये जायं। जनपद के सभी स्थान पर जर्जर तारों को अवश्य बदलवा दें, अन्यथा कोई भी दुर्घटना होने पर जिम्मेदारी तय की जाएगी और विद्युत आपूर्ति में सुधार करें। मीटर रीडिंग के नाम पर वसूली की शिकायत न आने पाये। यह भी निर्देशित किया कि विगत महीनों में मीटर रीडिंग से संबंधित बिल संशोधन की जाय और जो शिकायत उपभोक्ताओं द्वारा की गई है, उसमें कितने उपभोक्ताओं के बिल संशोधित किए गए हैं, उसकी सूची समिति को उपलब्ध करायें। अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि छात्रवृत्ति का सही ढंग से वितरण किया जाय।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी अस्पतालों में ओपीडी चलती रहे और आवश्यक दवाइयां उपलब्ध रहे, समय-समय पर निरीक्षण करते हुए इसका सत्यापन एभी करे कि ग्रामीण इलाकों की पीएचसी/ सीएससी पर डाक्टर उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी ने समिति के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन किए जाने का आश्वासन दिया। अंत में समिति की अध्यक्ष ने सौहार्दपूर्ण एवं सफल बैठक के आयोजन पर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य जनपदस्तरीय अधिकारियों से प्रसन्नता व्यक्त की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी रविंद्र मांदड, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक शहर बृजेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० लक्ष्मी सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ० अरुण यादव सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।


जौनपुर समाचार : यूपीएमएसआरए एवं सीआईटीयू ने मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। दवा प्रतिनिधियों का संगठन यू.पी.एम.एस.आर.ए. जौनपुर इकाई ने केंद्रीय संगठन एफ.एम.आर.ए.आई. के आह्वान पर पूरे भारत में 9 अगस्त क्रांति दिवस मनाया। अपने 25 सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन राष्ट्रपति एवं मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया। साथ ही मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि दवा प्रतिनिधियों की मांगों को पूरा करें।
पत्रक के माध्यम से चार श्रम संहिताओं को निरस्त करें और बिक्री संवर्धन कर्मचारी अधिनियम, 1976 सहित मौजूद श्रम कानून को जारी रखें। सेल्स प्रमोशन कर्मचारियों की निश्चित अवधि रोजगार पर नियुक्त की अनुमति न दें। सुनिश्चित करें कि नियोक्ताओं द्वारा सहस्त्र प्रमोशन कर्मचारियों की कोई छटनी, स्थानांतरण आदि न किया जाय। सभी श्रेष्ठ प्रमोशन कर्मचारियों को समय पर वेतन का पूरा भुगतान सुनिश्चित करें। बिक्री संवर्धन कर्मचारी अधिनियम 1976 के प्रावधानों के तहत विकृत संवर्धन कर्मचारियों के लिए वैधानिक कार्य नियम बनाएं। इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के माध्यम से निगरानी, ट्रैकिंग और गोपनीयता में घुसपैठ को रोकें। बोनस संदाय अधिनियम,2015 के अनुसार उत्तर प्रदेश में कार्यरत सेल्स प्रमोशन कर्मचारियों को बोनस का भुगतान सुनिश्चित किया जाय। कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम,1948 के अनुसार सेल्स प्रमोशन कर्मचारियों को चिकित्सा देखभाल, सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा प्रदान की जाय। श्रम कानून का उल्लंघन करने वाले नियोक्ताओं पर मुकदमा चलाकर उन्हें उचित सजा दी जाय।

यूपीएमएसआरए एवं सीआईटीयू ने मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन


इसी क्रम में यह भी कहा गया कि उत्तर प्रदेश औद्योगिक विवाद अधिनियम की धारा 2 (z) में संशोधन करें तथा "बिक्री संवर्धन कर्मचारी" को "वर्कमैन" की परिभाषा में शामिल करें। सेल्स प्रमोशन कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन के निर्धारण के लिए वेतन बोर्ड का गठन करें। उत्तर प्रदेश में कार्यरत सेल्स प्रमोशन कर्मचारियों के लिए न्यूनतम वेतन प्रति माह रुपए 26000 की घोषणा करें। उत्तर प्रदेश में कार्यरत सेल्स प्रमोशन कर्मचारियों के लिए 8 घंटे कार्य दिवस की अनुसूची घोषित करें तथा कार्य के घंटे निश्चित करें। 1 मई "मजदूर दिवस" को अवकाश घोषित करें। दवाओं की ऑनलाइन बिक्री बंद करें। यह प्रथा ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के विपरीत है और इसके दुरुपयोग की आशंका है। ऑनलाइन फार्मेसी के माध्यम से तर्कहीन और गैर-आवश्यक दवाओं के प्रचार की संभावना सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए खतरा है। दवाओं की कीमतें कम करें और जीवन रक्षक दवाओं और चिकित्सा उपकरणों पर शून्य जीएसटी सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य सेवा के लिए बजट आवंटन बढ़ाया जाय।।
इस अवसर पर नीरज श्रीवास्तव, राजेश रावत, मनोज सिंह, अमित रंजन श्रीवास्तव, अच्युत दुबे, रवि सिंह, विशाल साहू, अनिल मिश्रा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


जौनपुर समाचार : बालिकाओं पर छींटाकशी करना पड़ा महंगा

नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव के पास सड़क की पुलिया पर बैठकर  सिलाई सीखने जा रही बालिकाओं पर फब्तियां कसना युवक को महंगा पड़ गया। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस युवक को थाने ले आई। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव सें कुछ बालिकाएं सिलाई सीखने सेंटर पर जाती थीं। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के जंगीपुर निवासी रविशंकर पुत्र रामधनी बिन्द अपने दो-तीन मित्रों के साथ पुलिया पर बैठकर सिलाई सीखने जा रही बालिकाओं पर छींटाकशी करता था। बालिकाओं ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजन डायल 112 पुलिस को सूचना देकर आरोपित युवकों पर उचित कार्रवाई करने का आग्रह किये। पुलिस अवसर की तलाश में थी और निगरानी करते हुए मौके पर पहुंचकर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके अन्य साथी मौके से फरार हो गये। थाने पर पहुंचने के बाद आरोपित अपनी गलती की लिखित क्षमा याचना करने के साथ ही भविष्य में पुनः इस तरह की हरकत न करने का वचन दिया। पुलिस ने आरोपी को सख्त हिदायत देने के उपरांत शान्ति भंग की धारा में चालान कर दिया।


जौनपुर समाचार : प्राथमिक विद्यालय बंजारेपुर के बच्चों को खाने के लिये नहीं बन सका भोजन

नया सवेरा नेटवर्क
धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बंजारेपुर में शनिवार को विद्यालय के बच्चों को विद्यालय में पानी की व्यवस्था न होने की वजह से एमडीएम का भोजन नहीं मिल सका। प्रभारी प्रधानाध्यापक अश्वनी राय के मुताबिक उनका विद्यालय नगर पंचायत गौराबादशाहपुर के वार्ड नं 6 के अंतर्गत स्थित है। इस विद्यालय में पहले इंडेन मार्का हैंडपंप लगा था जिसको निर्माण कार्य के दौरान नगर पंचायत द्वारा उखड़वा दिया गया तथा उसमें समर्सिबल लगवा दिया गया। समर्सिबल लगने के बाद भी अभी तक न उसमें लगे स्टार्टर में कनेक्शन दिया गया और न ही टंकी में पाइप का कनेक्शन दिया गया है जिसकी वजह से जुगाड़ लगाकर किसी भी तरह पानी का इंतजाम किया जाता था। बीती रात में बारिश होने के कारण शनिवार को पानी की व्यवस्था नही हो पाई जिसकी वजह से विद्यालय के 82 बच्चे एमडीएम का भोजन खाने से वंचित रह गए। पूछे जाने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक अश्वनी राय ने बताया कि यदि पानी की व्यवस्था रहती तो आज हमारे बच्चों को एमडीएम का भोजन जरूर मिल पाता। उन्होंने बताया कि इस समस्या को हमने अपने वार्ड के सभासद एवं अपने खंड शिक्षा अधिकारी को अवगत करा दिया है। इस मामले में पूछे जाने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मापुर राजेश वैश्य ने बताया कि विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा मामले की जानकारी हुई है। इस मामले को लेकर मैं नगर पंचायत के ईओ से वार्ता करके पानी की व्यवस्था के लिए इंतजाम करने के लिए कहूंगा।

जौनपुर समाचार : सेंध काटकर चोरों ने जेवर एवं नगदी किया पार

सेंध काटकर चोरों ने जेवर एवं नगदी किया पार


नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत खेतासराय स्थित एक ज्वैलरी की दुकान को चोरों ने शुक्रवार की रात निशाना बनाते हुए लगभग 65 हज़ार की ज्वैलरी और दस हज़ार नक़दी उड़ा दिया। इस घटना का फ़ुटेज सीसीटीवी में क़ैद हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य मार्ग स्थित युवराज ज्वेलर्स में चोरों ने सेंध काटकर अंदर घुसकर इसमें रखा पायल कई जोड़ी, मीना, कड़ी, छागल, सोने की कील आदि शामिल हैं। तिजोरी तोड़कर उड़ा दिया जिसकी क़ीमत लगभग 65 हज़ार रुपये बताई गई। इसके अतिरिक्त दस हज़ार रुपये नक़द रखा था जिसे दो चोर अंदर आकर समेट लिया। सुबह इसके स्वामी दुर्गा प्रसाद सेठ ने दुकान खोला तो मामले की जानकारी हुई तो लिखित सूचना पुलिस को दिया। पुलिस ने मौक़े पर पहुँचकर आवश्यक जानकारी लिया।

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : राष्ट्रीय लोकदल के नेता मिर्जा जावेद सुल्तान की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : पूर्वांचल हॉस्पिटल की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


*#8th_Anniversary_of_NayaSabera  :  गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर जौनपुर के इतिहास विभाग के प्रो. डॉ. राकेश कुमार यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को  आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork*
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera : Age Institute Jaiswal Bhavan Jogiyapur Jaunpur की तरफ से नया सबेरा परिवार को 8वीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह टोनी की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जौनपुर के जिलाध्यक्ष अमित सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) के प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : जिले के वरिष्ठ डॉक्टर हरिनाथ यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष अर्चना सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ डोभी के अध्यक्ष आलोक सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : जौनपुर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : पूर्वांचल के वरिष्ठ आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : माउंट लिट्रा जी स्कूल के डायरेक्टर अरविंद सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad



#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ जौनपुर के पूर्व अध्यक्ष विजय सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : जौनपुर की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : प्रज्ञा फीलिंग स्टेशन और प्रज्ञा एसोसिएट्स के प्रो. अजय कुमार सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : प्रशस्य जेम्स के डायरेक्टर संदीप पाण्डेय की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : पत्रकार आरिफ अंसारी की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : कंपोजिट विद्यालय पंचहटिया धर्मापुर की प्रधानाध्यापक अर्चना रानी की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राज यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : मां मूर्ति ग्रुप ऑफ प्लांटेशंस के संस्थापक अध्यक्ष शैलेंद्र निषाद की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : शाहगंज सोंधी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत अधिकारी नरेंद्र कुमार की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : एलआईसी के अभिकर्ता विनोद यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : अपना दल एस के व्यापार मंडल के मंडल अध्यक्ष अनुज विक्रम सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : सखी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट जौनपुर के जिलाध्यक्ष तेरस यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : मिर्च मसाला रेस्टोरेंट रोडवेज तिराहा जौनपुर के डायरेक्टर डॉ. अजय सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad



#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष मैनेजमेंट गुरु अनिल यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


*KALYAN JEWELLERS | FLAT 25% OFF ON MAKING CHARGES ON ALL PRODUCTS | KALYAN SPECIAL GOLD RATE | JAUNPUR-Umarpur, Polytechnic Chauraha, Sadar, Beside Sankar Eye Hospital. Ph: 7522801233 | OPEN ON ALL DAYS | FOR MORE DETAILS CONTACT US ON TOLL FREE NUMBER: 1800 425 7333 | WWW.KALYANJEWELLERS.NET | FOLLOW US ON BUY ONLINE @ WWW.CANDERE.COM | FOR FRANCHISE ENQUIRIES WRITE TO FRANCHISEE. ENQUIRY@KALYANJEWELLERS.NET | T&C Apply. Limited peri period offer.  | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

*ASGI JAUNPUR | ADI SHANKARACHARYA GURUKUL INSTITUTE | Academy for IIT- JEE & NEET | ADMISSION OPEN - Std. 9th & 10th | Std. 11th & 12th (Science) CBSE Board | Special Focus on IIT-JEE & NEET FACULTIES FROM KOTA | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Ad

तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806| #NayaSaberaNetwork
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें