#GondaNews: स्वास्थ्य विभाग का लिपिक रिश्वत लेते गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

गोंडा। उत्तर प्रदेश पुलिस की भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एसीओ) टीम ने गोंडा जिले के तरबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एक लिपिक को शुक्रवार शाम 5,000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। एसीओ के प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि तरबगंज थाना क्षेत्र की खजुरी निवासी आशा कार्यकर्ता सरोज सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के लिपिक राम प्रकाश मौर्या के खिलाफ डयूटी लगाने के लिए 5,000 रुपये मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसीओ टीम ने शुक्रवार शाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तरबगंज पहुंचकर मौर्या को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी लिपिक के खिलाफ स्थानीय थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : शाहगंज सोंधी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत अधिकारी नरेंद्र कुमार की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad



#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : एलआईसी के अभिकर्ता विनोद यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : अपना दल एस के व्यापार मंडल के मंडल अध्यक्ष अनुज विक्रम सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें