#JaunpurNews : कावड़ यात्रा में जौनपुर के डॉक्टर बने चर्चा का विषय | #NayaSaveraNetwork
- कावड़ में एक तरफ भगवान भोलेनाथ दूसरी तरफ अखिलेश की तस्वीर
- हरिद्वार से लेकर गाजियाबाद तक की कावड़ यात्रा
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर । जिले के तहसील शाहगंज के डेहरी गांव निवासी और गाजियाबाद में पेशे से चिकित्सक की कावड़ यात्रा में एक अलग अंदाज दिखा, जो चर्चा का विषय बन गया। जिसमें भगवान के प्रति गहरी आस्था भक्ति के साथ- साथ अपने नेता के प्रति समर्पण भाव का अद्भुत संगम समावेश था । कांवड़ यात्रा में अनोखा रूप देखकर लोगों में जमकर चर्चा कर रहे थे।
बता दें कि शाहगंज तहसील के डेहरी गांव निवासी डा सुर्यभान यादव जो गाजियाबाद में पेसे से चिकित्सक है वह अपनी कावड़ यात्रा को लेकर चर्चा में रहे । उनके कावड़ यात्रा में गाजियाबाद से लेकर हरिद्वार तक खूब चर्चा हुई । जिसमें कावड़ में एक कंधे पर भगवान भोलेनाथ की भारी भरकम तस्वीर सुशोभित हो रही थी , तो दूसरे कंधे कावड़ पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तस्वीर कावङ को सुशोभित कर रही थी। जिसे देखकर सावन के पवित्र माह में एक तरफ भगवान के प्रति गहरी श्रद्धा भक्ति दूसरी तरफ अपने नेता के प्रति त्याग समर्पण की भावना का संगम देखने को मिल रहा था। डॉ सुर्यभान यादव चिकित्सा सेवा के साथ-साथ राजनीति में अच्छी पैठ रखते हैं और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। सुर्यभान यादव 2017 में विधानसभा चुनाव शाहगंज से लड़े थे जो करीब 25 हजार मत पाकर दूसरे नंबर पर रहे ,लेकिन बाद में उन्होंने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया और तब से समाजवादी पार्टी में सेवा दे रहे हैं। कावड़ यात्रा में इन्होंने हरिद्वार से जल लेकर बाबा दूधेश्वरनाथ गाजियाबाद में जल चढ़ाया और कांवङ यात्रा सोशल मीडिया पर काफी फोकस में रहा लोगों ने उनकी खूब चर्चा की।
स्रोत : देवेंद्र यादव, वरिष्ठ पत्रकार
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News