#JaunpurNews : सीएमओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर का किया निरीक्षण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 लक्ष्मी सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर का निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मीटिंग में आई हुई आशा कार्यकर्त्रियों से संवाद किया। उन्होंने आशा द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा किया। कुछ आशा कार्यकर्त्रियों द्वारा शून्य प्रसव उपलब्धि पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने समस्त आशा कार्यकर्त्रियों को निर्देश दिया कि वह अगस्त माह में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप संस्थागत प्रसव अनिवार्य रूप से कराएं।
10 अगस्त 2024 को जनपद के समस्त ब्लॉकों में चलने वाले एन0डी0डी0 (छंजपवदंस क्मूवतउपदह क्ंल) कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने चिकित्सा अधीक्षक, बीपीएम, बीसीपीएम को विशेष दिशा-निर्देश दिया। एनडीडी कार्यक्रम के तहत 1 वर्ष से 19 वर्ष तक आयु के लोगों को एल्बेंडाजोल दवा की एक खुराक खिलाया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने डेंगू, मलेरिया एवं अन्य संक्रामक बीमारियों से बचाव एवं निदान तथा उपचार के लिए की गई तैयारी के विषय में चिकित्सा अधीक्षक से जानकारी लिया। उन्होंने निर्देश दिया कि चिकित्सालय में सभी तरह की दवाएं एवं टेस्टिंग किट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्थापित फीवर हेल्प डेस्क एवं डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News