#JaunpurNews : चार के खिलाफ दलित उत्पीड़न का केस दर्ज | #NayaSaveraNetwork


शिवशंकर दुबे @ नया सवेरा

खुटहन, जौनपुर। गभिरन बाजार में एक सप्ताह पूर्व हलवाई की दुकान पर नाश्ता पानी को लेकर उठे विवाद के बाद जमकर हुई मारपीट के मामले में घायल दलित युवक के द्वारा दी गई नामजद तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ दलित उत्पीड़न का केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दिया है।

खेतासराय थाना क्षेत्र के टिकरी गांव निवासी नरेंद्र गौतम ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह गत 25 जुलाई को गभिरन बाजार आया था। जहां एक दुकान पर नाश्ता कर रहा था। तभी वहां सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के मीरापुर गांव निवासी राधेश्याम सिंह,बस्तीबंदगान निवासी अमर प्रताप सिंह तथा खेतासराय थाना क्षेत्र के टिकरी कला गांव के भास्कर सिंह और संजय मिश्रा किसी बात को लेकर उठे विवाद में उसे धक्का देकर दुकान से बाहर करने लगे। आरोप है कि विरोध करने पर उक्त लोगों ने लात घूंसो से उसकी जमकर पिटाई करने लगे। उसका सामने का दांत और होठ फट गया।

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : जौनपुर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : पूर्वांचल के वरिष्ठ आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : माउंट लिट्रा जी स्कूल के डायरेक्टर अरविंद सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें